5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाचाकोटा : दक्षिण राजस्थान में है मालदीव जैसी खूबसूरत जगह

दूर-दूर तक फैला पानी, हजारों पेड़ों से आच्छादित टापुओं की शृंखला और पानी में चप्पू चलाते आदिवासी युवा। मालदीव जैसे वाटर विला, स्कूबा डाइविंग और स्नार्कलिंग तो नहीं दिखने को मिलेगा, मगर दक्षिण राजस्थान में कुदरती मेहर से सरसब्ज यह इलाका मालदीव से कम भी नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Mar 15, 2025

जयपुर, जोधपुर और उदयपुर तक आ रहे पर्यटकों को खींच लाया जा सकता है यहां तक

माही बांध की मौजूदगी और झील-तालाबों से घिरे बांसवाड़ा को कहा जाता है ‘सिटी ऑफ हंड्रेड आइलैंड’

बांसवाड़ा. दूर-दूर तक फैला पानी, हजारों पेड़ों से आच्छादित टापुओं की शृंखला और पानी में चप्पू चलाते आदिवासी युवा। मालदीव जैसे वाटर विला, स्कूबा डाइविंग और स्नार्कलिंग तो नहीं दिखने को मिलेगा, मगर दक्षिण राजस्थान में कुदरती मेहर से सरसब्ज यह इलाका मालदीव से कम भी नहीं।

माही बांध के अथाह जल की मौजूदगी, झील और तालाबों से घिरे बांसवाड़ा को ‘सिटी ऑफ हंड्रेड आइलैंड’ (सौ द्वीपों का शहर) कहा जाता है। यहां पर्यटकों के कदम अब भी उतनी तेजी से नहीं पहुंचे हैं, जितनी गुंजाइश है। चाचाकोटा, आला बरोड़ा और महाराणा प्रताप सेतु के इर्द-गिर्द माही बांध किनारे बसे गांव-ढाणियां किसी भी सैलानी का दिल जीत सकती है।

आ सकते हैं देसी-विदेशी सैलानी

चाचाकोटा क्षेत्र बांसवाड़ा शहर से 15 किमी दूर है। माही नदी और माही बांध के बैकवाटर से घिरे इलाके तक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसे शहरों से पहुंच हो, तो देसी-विदेशी पर्यटकों का बूम आ सकता है। आदिवासी युवा यहां नांव चलाते हैं। वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी शुरू करने की दरकार है।

यहां जाने का सही समय

मानसून (जुलाई से सितम्बर) : इस समय यहां की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर होती है।

सर्दी का मौसम (नवम्बर से फरवरी) : इस समय ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए सबसे अच्छा समय होता है।

यहां तक आने की अच्छी सडक़, पर्यटकों के लिए खान-पान और मूलभूत सुविधाओं का सरकार विकास करे तो यह क्षेत्र और प्रसिद्ध हो सकता है। आदिवासियों का भी रोजगार बढ़ेगा। यहां दिसम्बर-जनवरी में शादियों के सीजन में गुजरात, जयपुर, दिल्ली और महाराष्ट्र के कई शहरों से प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल्स आते हैं।

सुनील डिंडोर, नाविक, आला बरोड़ा