इस दौरान तेज धूप और गर्मी से प्रदर्शन कर रहे 3 की तबीयत खराब हो गई। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। वही अभ्यर्थियों का एक दल दिल्ली पहुँचा हुआ है। जो कांग्रेस आलाकमान से मिलने की मांग कर रहा है। तो जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहा धरना आज 24वें दिन भी जारी है।
सीएचए संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि चावला ने कहा कि सरकार ने 31 मार्च से हमें काम पर से हटा दिया है। जिस कारण बेरोजगार हुए 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों और उनके परिवार के सदस्यों पर रोजी रोटी पर संकट आ गया हैं। हमने कोविड में हमारी जान पर खेलकर लाखों लोगों की सेवा की है और जान बचाई है। लेकिन अब हमारे भूखे मरने की नौबत आ गयी है। अब जब तक दोबारा रोजगार नहीं दिया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
अधिकत्तर महिला अभ्यर्थी हुई बीमार
तेज धूप और गर्मी से परेशान होकर धरना स्थल पर बीमार होने वालों में अधिकत्तर महिला अभ्यर्थी है। अभ्यर्थियों ने कहा कि तेज गर्मी 40 डिग्री तापमान में लगातर अभ्यर्थी संघर्ष कर रहे है। डिहाइड्रेशन होने से धरना दे रही महिला अभ्यर्थी धरना स्थल पर गश खाकर गिर गई। अभ्यर्थी कशिश कच्छावा ने बताया कि जब तक हमें संविदाकर्मियों के रुप में शामिल कर दोबारा रोजगार नहीं दिया जाएगा, तब तक लगातार धरना जारी रहेगा।