गौरतलब है कि राजेश पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के पिता थे। सचिन पायलट ने मालवीय के दावों का खंडन करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता ने ढ्ढ्रस्न पायलट के रूप में बम गिराए थे, लेकिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर, न कि मिजोरम पर, जैसा की आप (मालवीय) दावा कर रहे हैं।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने दिवंगत पिता का एक प्रमाण पत्र भी साझा किया, जिसमें कहा गया था कि पायलट सीनियर को 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था। सचिन पायलट के पलटवार के बाद, भाजपा पर हमला बोलते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, स्वर्गीय राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे। उनका अपमान करके भारतीय जनता पार्टी आईएएफ के बलिदान का अपमान कर रही है। इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए।
पीएम ने संसद में कहा था, कांग्रेस ने मिजोरम में बमबारी करवाई थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले हफ्ते केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर पूर्वोत्तर में गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाया था, जिससे आज वहां स्थिति बेहद अस्थिर हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने “मिजोरम के लोगों पर हमला” करने के लिए भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल किया था। पीएम ने आगे कहा कि इस तरह के फैसलों ने लोगों को अलग-थलग कर दिया और पूर्वोत्तर कभी भी एकजुट नहीं हो सका या लगातार कांग्रेस शासन के तहत विकसित नहीं हो सका, जो अब बदल रहा है।