जयपुर

इंतजार खत्म: सीईटी स्नातक की “आंसर की” बीस नवम्बर को होगी जारी, बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

CET graduate answer key: सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को हुई थी। इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी बैठै थे।

जयपुरNov 18, 2024 / 02:35 pm

rajesh dixit

जयपुर। समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर की परीक्षा की “आंसर की” को इंतजार अब खत्म हो गया है। अब आंसर की बीस नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। इसकी जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने दी है।
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सीईटी ग्रेजुएशन परीक्षा की “आंसर की” 20 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी।
सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को हुई थी। इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी बैठै थे।

यह भी पढ़ें

सरकारी नौकरी की मारामारी: 8 विषय, 52 पद, 1,12,968 अभ्यर्थी, यानी एक पद के लिए 2172 अभ्यर्थी मैदान में

सीईटी सीनियर सैकण्डरी की आंसर अगले माह

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा की आंसर की पांच दिसम्बर तक आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षा: फॉर्म भरने में मारामारी, पेपर देते समय सीटें खाली की खाली, अब शुल्क वसूलने की तैयारी

Hindi News / Jaipur / इंतजार खत्म: सीईटी स्नातक की “आंसर की” बीस नवम्बर को होगी जारी, बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.