जयपुर

CET Exam: 18.65 लाख में से 15.42 लाख ने दी परीक्षा, इधर अब परीक्षा परिणाम की तिथि भी घोषित

Revised Exam Calendar: इधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को संशोधित परीक्षा कलैण्डर जारी किया है। इसमें बोर्ड ने कुछ परीक्षाओं को और जोड़ा है। पहले जहां 70 परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई थी। वहीं अब 74 परीक्षाओं का परीक्षा कलैण्डर जारी किया है।

जयपुरOct 24, 2024 / 06:38 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी का 24 अक्टूबर को समापन हो गया है। यह परीक्षा तीन दिन 22, 23 व 24 अक्टूबर तक छह पारियों में आयोजित की गई।
इस परीक्षा में 18.65 लाख आवेदन आए थे। जबकि इस परीक्षा में 15.42 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह कुल 82.73 फीसदी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें

Good News : बोर्ड ने जारी किया रिवाइज परीक्षा कलैण्डर, अब 74 परीक्षाओं की तिथि घोषित, कुछ परीक्षाओं में किया बदलाव


इधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को संशोधित परीक्षा कलैण्डर जारी किया है। इसमें बोर्ड ने कुछ परीक्षाओं को और जोड़ा है। पहले जहां 70 परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई थी। वहीं अब 74 परीक्षाओं का परीक्षा कलैण्डर जारी किया है। इस परीक्षा कलैण्डर की खासियत यह है कि इसमें परीक्षा तिथि के साथ-साथ परीक्षा परिणााम की भी तिथि घोषित की गई है।
नए संशोधित परीक्षा कलैण्डर के अनुसार 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम 22 फरवरी 2025 तक जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

RPSC exam dates: आरपीएससी ने जारी की आगामी 11 प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि घोषित

Hindi News / Jaipur / CET Exam: 18.65 लाख में से 15.42 लाख ने दी परीक्षा, इधर अब परीक्षा परिणाम की तिथि भी घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.