CET के एडमिट कार्ड, 18 लाख अभ्यर्थी इस लिंक पर देख सकते हैं अपने परीक्षा सेंटर
CET Admit Card : बोर्ड की ओर से आगामी 22, 23 व 24 अक्टूबर को सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा में करीब 18 लाख से अधिक आवेदन आए हैं।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी स्तर के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड की ओर से आगामी 22, 23 व 24 अक्टूबर को सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा में करीब 18 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। ये परीक्षा राजस्थान में अधिकांश सभी जिलों में आयोजित होंगी।
बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार इस बार कुल 18,63,082 युवाओं ने फॉर्म भरे हैं, पिछली साल इसी परीक्षा में 16 लाख ने फॉर्म भरा था, लेकिन सिर्फ 12 लाख परीक्षा के दिन उपस्थित रहे।
Hindi News / Jaipur / CET के एडमिट कार्ड, 18 लाख अभ्यर्थी इस लिंक पर देख सकते हैं अपने परीक्षा सेंटर