
जयपुर।
राजस्थान के निर्वाचन विभाग के द्वारा सभी जिलों में 1 अगस्त से शुरू हुआ सीईओ टू बीएलओ अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। 4 अगस्त की सुबह सभी जिलों से मिले आंकड़ों के और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीईओ टू बीएलओ अभियान के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता के नाम का दोहराव और अन्य गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ घर घर जाकर वोटर आईडी को आधार नंबर से जोड़ रहे हैं। अभी प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है और कई जिलों में तो बीएलओ नदी-नाले पार करके गांव ढाणियों में पहुंच कर आधार नंबर को वोटर आईडी से जोड रहे हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि राजस्थान में निर्वाचन प्रक्रिया में एक सक्षम वातावरण बनाने के लिए सभी मतदाता उत्साह पूर्वक इस अभियान में भाग लें और अधिक से अधिक संख्या में आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, आशा सहयोगिनी स्वयं और अपने परिवार जनों एवं आमजन को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करें।
राजस्थान में सीईओ टू बीएलओ अभियान 1 अगस्त से शुरू हुआ था। अभियान की प्रतिदिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। बीएलओ ग्रामीण क्षेत्रों में आधार नंबर वोटर आईडी से जोड रहे हैं वहीं शहरी क्षेत्रों में जिला निर्वाचन अधिकारी की टीम सरकारी कार्यालयों में पहुंच कर वोटर आईडी को आधार नंबर से जोड़ रहे हैं।
Published on:
04 Aug 2022 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
