जयपुर

सिगरेट पीने की उम्र बढ़ाएगी सरकार, विधेयक में होगा संशोधन

– केंद्र सरकार सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के उपभोग की आयु बढ़ाएगी ।- मौजूदा आयु सीमा 18 वर्ष से 21 साल करने के लिए विधेयक तैयार । – नियमों के उल्लंघन पर जेल व जुर्माने का प्रवधान ।

जयपुरJan 02, 2021 / 05:16 pm

विकास गुप्ता

सिगरेट पीने की उम्र बढ़ाएगी सरकार, विधेयक में होगा संशोधन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के उपभोग के लिए आयु सीमा बढ़ाने जा रही है। इसके लिए एक विधेयक Tobacco Products Bill तैयार कर लिया गया है। सिगरेट और तंबाकू उत्पादों tobacco products की बिक्री की अनुमति देने के लिए मौजूदा आयु सीमा 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 साल करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति, वितरण, विज्ञापन और विनियमन) संशोधन अधिनियम 2020 का मसौदा तैयार कर लिया है।

तंबाकू से हर साल 13 लाख भारतीयों की मौत, टैक्स का वार हो तो मिलें 49 हजार करोड़

2003 के अधिनियम में होगा संशोधन – Cigarette and Tobacco Products Act 2003
आयु सीमा को बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रावधान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू किए जा रहे नए विधेयक का हिस्सा है। विधेयक में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन और आपूर्ति और वितरण का निषेध) अधिनियम, 2003 में संशोधन करने का प्रयास किया गया है। विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों के तहत कोई भी व्यक्ति, सिगरेट या किसी अन्य तंबाकू उत्पाद की बिक्री, या बिक्री की अनुमति २१ वर्ष या इससे कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को बेचने की पेशकश नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही यह भी प्रावधान है कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के सौ मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं हो सकेगी।

तम्बाकू उत्पादों पर कंपनसेशन सेस से 49,740 करोड़ इकट्ठे हो सकते हैं , जाने कैसे

नियमों के उल्लंघन पर जेल व जुर्माने का प्रवधान-
धारा ७ में यह कहते हुए संशोधन किया जा रहा है कि बशर्ते सिगरेट या कोई भी अन्य तंबाकू उत्पाद सील पैक अवस्था में होना चाहिए। मूल पैकेजिंग से बाहर इनकी बिक्री नहीं होगी। इसमें एक और प्रावधान जोड़ा गया है कि कोई भी व्यक्ति, सिगरेट या किसी भी अन्य तंबाकू उत्पादों का तब तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादन, आपूर्ति या वितरण नहीं करेगा, जब तक कि सिगरेट या किसी अन्य तंबाकू उत्पाद के हर पैकेज के लिए उत्पादन, आपूर्ति या वितरण को लेकर न्यूनतम मात्रा निर्धारित न की गई हो। इस धारा ७ के उल्लंघन पर दो साल की कैद या एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है, जबकि अधिकतम सजा पांच साल की जेल या पांच लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है।

संजीव शर्मा – IANS

Hindi News / Jaipur / सिगरेट पीने की उम्र बढ़ाएगी सरकार, विधेयक में होगा संशोधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.