विद्याधर नगर में दोपहर 12 बजे की घटना, 12 दमकलों ने एक घंटे में पाया काबू
•Apr 12, 2018 / 09:41 pm•
pushpendra shekhawat
विद्याधर नगर स्थित 6 मंजिला क्रॉस रोड मॉल अपार्टमेंट में गुरुवार दोपहर आग लगने से वहां संचालित निजी अस्पताल के मरीजों और फ्लैट्स में रह रहे लोगों की जान पर बन आई। आगे देखें कैसे खौफजदा हुए लोग
सभी फोटो : संजय कुमावत
12 दमकलों और स्थानीय लोगों की मदद से आग में फंसे चार दर्जन से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ग्राउंड फ्लोर पर वायर पैनल में आग दोपहर 12 बजे तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।
स्कूल से घर पहुंचे बच्चे भी इस दौरान सडक पर ही खडे रह गए।
अफरा-तफरी से रोते बच्चे को दूर ले जाती परिजन।
आग पर काबू पाने तक बाहर ही बैठे अपार्टमेंट के लोग।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / तस्वीरों में देखें कैसे लोग दहशत में थे जब धुआं-धुआं हुआ जयपुर का यह अपार्टमेंट