इसके बाद जेडीए ने जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू की। जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रखा था, उनको पहले नोटिस जारी किए। कार्रवाई के दौरान उप महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई सहित प्रवर्तन शाखा के आला अधिकारी मौके पर रहे। विवाद की स्थिति को देखते हुए रामनगरिया और सांगानेर थाने से जाप्ता भी मौजूद रहा।
जगह-जगह थे कब्जे
उप महानिरीक्षक ने बताया कि 125 स्थानों पर झुग्गी-झोपड़ी, 60 स्थानों पर थड़ी-ठेले और तीन जगह नर्सरी संचालकों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा था। सभी को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। तय समय में अतिक्रमण न हटाने के बाद कार्रवाई की। यह भी पढ़ें