बताया जा रहा है कि यदि प्रति भवन-घर पर कम से कम तीन किलोवाट क्षमता का भी सोलर पैनल लगा दें तो हर वर्ष करीब 255 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन होगा। योजना के तहत केन्द्र सरकार अधिकतम 78 हजार रुपए सब्सिडी दे रही है। ऐसी स्थिति में ऊर्जा विभाग इस योजना को अभियान के रूप में आगे बढ़ाने पर काम कर रहा है। इसी के तह हर जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाए जाएंगे, जिसमें अनुदान देंगे।
क्या है पीएम सूर्यघर योजना?
केंद्र सरकार ने इस योजना का ऐलान पिछले साल फरवरी में किया था। योजना के तहत सरकार एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी। इस योजना का उद्देश्य छत पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके घर में बिजली की लागत को कम करना है। योजना के तहत सरकार परिवार को सोलर रूफटॉप इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। यह भी पढ़ें