रंगों का त्योहार धुलंडी गुलाबीनगर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जयपुर•Mar 02, 2018 / 07:00 pm•
Kamlesh Sharma
जयपुर। रंगों का त्योहार धुलंडी गुलाबीनगर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में लोग समूह में एक दूसरे के चेहरे पर रंग और गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। युवक-युवतियों ने गानों की धुन पर रंग लगे कपड़ों में नाचते-गाते हुए त्योहार का आनंद लिया। (सभी फोटोज: दिनेश डाबी)
भाईचारे के प्रतीक रंगों के त्योहार को लोगों ने अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मनाया। बच्चों ने पिचकारियों से एक-दूसरे को भिगोकर होली का मजा लिया। त्योहार के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों सहित अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
शहर में धुलंडी का हो हल्ला पौ फटते ही दिखने लगा। सूर्योदय होने के साथ ही सडक़ों पर मस्तानों की टोलियां नजर आने लगी।
लोग टोलियों में अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के घर होली खेलने पहुंचे। किसी ने गुलाल लगाकर तो किसी ने रंग लगातार धुलंडी का आनंद लिया।
विदेशी पावणे भी धुलंडी के रंग में रंगे नजर आए। शहर के अराध्य देव गोविंददेवजी, सिटी पैलेस, ताडक़ेश्वर जी मंदिर के बाहर पावणों ने धुलंडी खेली। राजस्थानी लोकगीतों पर पावणों ने ठुमके भी लगाए।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जयपुर में एक दूसरे के चेहरे पर कुछ यूं मला गुलाल, देखें तस्वीरें