आठवीं बोर्ड परीक्षा : आज से भर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
जयपुर। आठवीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan 8th board exam 2023) के लिए जिन विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं किए हैं, उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है। अगर अब भी निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा नहीं कराए गए, तो फिर मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि विभाग पहले भी तीन बार तिथि बढ़ा चुका है। इस समय प्रदेश में किन्हीं कारणों से कक्षा आठ के 6 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे नहीं गए थे। इस पर विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए 14 से 16 फरवरी तक पोर्टल खोला गया है।
पंजीयक संजयसिंह सैंगर ने बताया कि जिन स्कूलों के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन नहीं भरे गए हैं। उन्हें 16 फरवरी तक भरना हाेगा। इसके अलावा अगर किसी आवेदन में कोई कमी है, तो उसका संशोधन भी किया जा सकेगा। हालांकि पांचवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदनों के लिए पोर्टल खोलने की संभावना है, लेकिन यह परीक्षा देरी से होने के कारण बाद में पोर्टल खोला जाएगा। पूर्व में 20, 24 जनवरी तथा 10 फरवरी तक आवेदन जमा कराने की तिथि बढ़ाई गई थी। बार-बार तिथि बढ़ाने के बाद भी शिक्षकों ने लापरवाही बरतते हुए आवेदन जमा नहीं किए गए थे। सैंगर ने बताया कि सोमवार को हुई वीसी में डाइट प्राचार्यों को कहा गया है कि 14 फरवरी से पोर्टल खोला जाएगा। इस दिन से वंचित विद्यार्थियों के आवेदन तथा भरे हुए आवेदनों में संशोधन कर सकेंगे।