जयपुर

सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से, 8वीं बोर्ड के स्टूडेंटस के लिए भी बड़ी खबर

सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की सालाना परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इसमें 35 लाख नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे के बाद केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म, प्रवेश पत्र और आई कार्ड लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। वहीं आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिन विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं किए हैं, उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है। अगर अब भी निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा नहीं कराए गए, तो फिर मौका नहीं मिलेगा।

जयपुरFeb 14, 2023 / 12:58 am

Gaurav Mayank

सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से, आठवीं बोर्ड के स्टूडेंटस के लिए भी बड़ी खबर

जयपुर। सीबीएसई की दसवीं (CBSE 10th board) व बारहवीं (CBSE 12th board) की सालाना परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इसमें 35 लाख नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे के बाद केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म, प्रवेश पत्र और आई कार्ड लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि बारहवीं की परीक्षाएं (CBSE board 12th exam) 5 अप्रेल और दसवीं (CBSE board 10th exam) की 21 मार्च को खत्म होंगी। अजमेर रीजन में बारहवीं में 1 लाख 27 हजार और दसवीं में 1 लाख 12 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पूरे रीजन में कुल 650 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

आठवीं बोर्ड परीक्षा : आज से भर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

जयपुर। आठवीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan 8th board exam 2023) के लिए जिन विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं किए हैं, उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है। अगर अब भी निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा नहीं कराए गए, तो फिर मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि विभाग पहले भी तीन बार तिथि बढ़ा चुका है। इस समय प्रदेश में किन्हीं कारणों से कक्षा आठ के 6 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे नहीं गए थे। इस पर विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए 14 से 16 फरवरी तक पोर्टल खोला गया है।

पंजीयक संजयसिंह सैंगर ने बताया कि जिन स्कूलों के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन नहीं भरे गए हैं। उन्हें 16 फरवरी तक भरना हाेगा। इसके अलावा अगर किसी आवेदन में कोई कमी है, तो उसका संशोधन भी किया जा सकेगा। हालांकि पांचवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदनों के लिए पोर्टल खोलने की संभावना है, लेकिन यह परीक्षा देरी से होने के कारण बाद में पोर्टल खोला जाएगा। पूर्व में 20, 24 जनवरी तथा 10 फरवरी तक आवेदन जमा कराने की तिथि बढ़ाई गई थी। बार-बार तिथि बढ़ाने के बाद भी शिक्षकों ने लापरवाही बरतते हुए आवेदन जमा नहीं किए गए थे। सैंगर ने बताया कि सोमवार को हुई वीसी में डाइट प्राचार्यों को कहा गया है कि 14 फरवरी से पोर्टल खोला जाएगा। इस दिन से वंचित विद्यार्थियों के आवेदन तथा भरे हुए आवेदनों में संशोधन कर सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से, 8वीं बोर्ड के स्टूडेंटस के लिए भी बड़ी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.