देशी पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को दबोचा
मालवीय नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से जयपुर शहर में ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियार रखने वालो और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा हैं। एडिशनल डीसीपी (पूर्व) भरत लाल मीणा, एसीपी महेन्द्र कुमार शर्मा और थानाप्रभारी धर्मराज चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मताजी के मंदिर के पास मौजी कॉलोनी मालवीय नगर से तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश योगी (21) पुत्र मेघनाथ खुनखुना नागौर, योगियो का मोहल्ला कालवाड निवासी विनोद योगी (21) पुत्र रामू योगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद कर लिए।