जयपुर

वोटिंग से पहले ‘कैशकांड’ में फंसे विनोद तावड़े, राजस्थान BJP प्रभारी ने दी क्लीन चिट; जानें पूरा मामला

Vinod Tawde News: महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। इसके बाद राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने उनको क्लीन चिट दिया है।

जयपुरNov 19, 2024 / 09:08 pm

Nirmal Pareek

Vinod Tawde News: महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले वोट के बदले कैश कांड की एंट्री हो गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। यह आरोप बहुजन विकास अघाड़ी (VBA) के कार्यकर्ताओं ने लगाया। वहीं, इन आरोपों के बाद राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने विनोद तावड़े को क्लीन चिट देते हुए कहा कि विनोद तावड़े राष्ट्रीय महासचिव हैं और राष्ट्रीय महासचिव पैसे लेकर नहीं चलते हैं।

विनोद तावड़े को दिया क्लीन चिट

दरअसल, जयपुर पहुंचे राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधामोहन दास ने महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले ‘कैशकांड’ पर विनोद तावड़े को क्लीन चिट देते हुए कहा कि राष्ट्रीय महासचिव पैसे लेकर नहीं चलते हैं। उन्होंने खुद से जोड़ते हुए कहा कि आपने कभी मुझे पैसे लेकर आते-जाते देखा है क्या?
बता दें, जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में पार्टी के कई तरह के काम होते हैं, चुनाव का खर्चा होता है और उनके भुगतान भी करने होते हैं। वहीं, उन्होंने बहुजन विकास अघाड़ी को घेरते हुए कहा कि चुनाव में कई तरह के स्टंट भी होते हैं। हारा हुआ व्यक्ति कई बार इस तरह के स्टंट करता है।
यह भी पढ़ें

SDM थप्पड़ कांड: सचिन पायलट ने संभागीय आयुक्त जांच पर उठाए सवाल, बोले- ‘पता नहीं क्या चाहती है सरकार…’

विनोद तावड़े ने आरोपों पर दी सफाई

वहीं, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने खुद पर कैश बांटने के लगे आरोप पर कहा कि आज, जब मैं उस क्षेत्र से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए बुलाया और वहां मैं गया। वहां 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे। हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटा ने कहा कि मैं पैसे बांटने आया हूं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा किया।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने सबको कहा कि आप जांच कर लो। जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन-रात काम करता है उससे मिलना कुछ गलत नहीं है। मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं और मैं कभी भी पैसों से जुड़े किसी मामले में शामिल नहीं हुआ हूं। सुप्रिया सुले और राहुल गांधी ये सब क्यों कह रहे हैं? इतना सब होने के बाद भी हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने मुझे अपनी कार से छोड़ा। तो मामला कुछ नहीं है।

ये था कैशकांड का पूरा मामला

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में मंगलवार को बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को प्रभावित करने के लिए कथित तौर पर पैसे बांटने का आरोप लगा। बीवीए कार्यकर्ताओं और नाला सोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि तावड़े उनके उम्मीदवार राजन नाइक को बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे। कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में बहुजन विकास अघाड़ी के समर्थक तावड़े के सामने नोट लहराते दिखे। हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है।
यह भी पढ़ें

समरावता हिंसा, SI भर्ती, नए जिलों को लेकर डोटासरा ने CM पर दागे सवाल; बोले- ‘दिल्ली से आई पर्ची कच्ची…’

Hindi News / Jaipur / वोटिंग से पहले ‘कैशकांड’ में फंसे विनोद तावड़े, राजस्थान BJP प्रभारी ने दी क्लीन चिट; जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.