विनोद तावड़े को दिया क्लीन चिट
दरअसल, जयपुर पहुंचे राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधामोहन दास ने महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले ‘कैशकांड’ पर विनोद तावड़े को क्लीन चिट देते हुए कहा कि राष्ट्रीय महासचिव पैसे लेकर नहीं चलते हैं। उन्होंने खुद से जोड़ते हुए कहा कि आपने कभी मुझे पैसे लेकर आते-जाते देखा है क्या? बता दें, जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में पार्टी के कई तरह के काम होते हैं, चुनाव का खर्चा होता है और उनके भुगतान भी करने होते हैं। वहीं, उन्होंने बहुजन विकास अघाड़ी को घेरते हुए कहा कि चुनाव में कई तरह के स्टंट भी होते हैं। हारा हुआ व्यक्ति कई बार इस तरह के स्टंट करता है।
यह भी पढ़ें
SDM थप्पड़ कांड: सचिन पायलट ने संभागीय आयुक्त जांच पर उठाए सवाल, बोले- ‘पता नहीं क्या चाहती है सरकार…’
विनोद तावड़े ने आरोपों पर दी सफाई
वहीं, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने खुद पर कैश बांटने के लगे आरोप पर कहा कि आज, जब मैं उस क्षेत्र से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए बुलाया और वहां मैं गया। वहां 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे। हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटा ने कहा कि मैं पैसे बांटने आया हूं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा किया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सबको कहा कि आप जांच कर लो। जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन-रात काम करता है उससे मिलना कुछ गलत नहीं है। मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं और मैं कभी भी पैसों से जुड़े किसी मामले में शामिल नहीं हुआ हूं। सुप्रिया सुले और राहुल गांधी ये सब क्यों कह रहे हैं? इतना सब होने के बाद भी हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने मुझे अपनी कार से छोड़ा। तो मामला कुछ नहीं है।