bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान में कोविड के बाद बढ़ रहे अचानक मौतों के मामले, प्रदेशभर में दो हजार मौतें होने का अनुमान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Covid – 19 Side Effect Among Youth : कोविड के बाद अचानक मौतों के मामलों में बढ़ातोरी हुई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में कुल दो हजार मौतें हुई हैं। ऐसे में नियमित हेल्थ चेकअप अनिवार्य है ताकि समय रहते अपनी जान बचाई जा सके।

जयपुरJul 12, 2024 / 08:53 am

Supriya Rani

विकास जैन. किसी भी व्यक्ति की सेहत उसके दैनिक कामकाज को भी प्रभावित करती है। युवाओं को अपनी जॉब में ज्यादा टारगेट के साथ काम करना पड़ रहा है। इस टेंशन से पनपने वाली अंदरूनी बीमारियों की समय पर पहचान के लिए नियमित मेडिकल जांच अब जरूरत बन चुकी है।

आम आदमी को सरकरी अस्पताल में भले ही मेडिकल जांच के लिए पैकेज की कोई सुविधा नहीं मिलती हो, लेकिन राज्य सरकार ने आईएएस और आईपीएस सहित उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों के लिए रुटीन मेडिकल जांच अनिवार्य की हुई है। इन अधिकारियों को सरकारी अस्पताल में पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। सवाईमानसिंह अस्पताल में तो इसके लिए वीआईपी सुविधा भी दी जाती है। केन्द्र और राज्य सरकार की किसी भी सेवा में सरकारी नौकरी जॉइनिंग से पहले भी संबंधित का मेडिकल चैकअप करवाकर उसकी रिपोर्ट जॉइनिंग के साथ ही देनी होती है।

चौंका रहे सडन डेथ के मामले…

जयपुर शहर में कई डॉक्टर और आमजन की आपात मौतों से डॉक्टर भी चिंता में हैं। राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुटाई जानकारी में सामने आया कि कोविड के बाद प्रदेश में दो हजार लोग इसी तरह अचानक जान गंवा चुके हैं। उधर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जी.एल. शर्मा ने बताया कि आधुनिकता और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) के तेजी से बढ़ रहे उपयोग के बावजूद कामकाज का समय और तनाव तेजी से बढ़ा है। अब रुटीन मेडिकल चैकअप और ज्यादा जरूरी हो गया है। इससे हम बीमारी की गंभीर होने से रोक सकते हैं।

घटनाएं: हाइपरटेंशन… रक्तचाप… सीने में दर्द

केस: 01

बांदीकुई के एक निजी स्कूल में गत 6 जुलाई की सुबह दसवीं कक्षा का छात्र यतेन्द्र उपाध्याय क्लास में जाते समय अचानक गैलरी में बेसुध होकर गिर गया। छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उसकी मौत हो गई।

केस: 02

जयपुर शहर के एसएमएस, जेकेलोन सहित निजी अस्पतालों के कई डॉक्टरों की आपात मौत कोविड महामारी के बाद हो चुकी है। ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें वर्जिश के दौरान ही हार्ट अटैक आए।

केस: 03

जेएलएन अस्पताल नागौर के प्रथम श्रेणी नर्स महेन्द्र सोनी की गत वर्षे 23 दिसम्बर को साइलेंट अटैक से मौत हो गई। दोपहर तीन बजे तक ड्यूटी के बाद शाम को सोनी अपने घर पर थे। इस दौरान उनके सीने में हल्का दर्द हुआ था।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Today : राजस्थान के इन जिलों में तीन घंटे के अंदर होगी तेज बारिश, 8 जिलों के लिए IMD Double Alert जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कोविड के बाद बढ़ रहे अचानक मौतों के मामले, प्रदेशभर में दो हजार मौतें होने का अनुमान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.