17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती का अपहरण कर जबरन फेरे लिए तो महिला आयोग ने उठाया सख्त कदम

जैसलमेर के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव के नेडडाई इलाके में सगाई टूटने से नाराज एक युवक के युवती का अपहरण कर जबरन फेरे लेने और वीडियो वायरल करने के मामले में राजस्थान राज्य महिला आयोग ने प्रंसज्ञान लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
युवती का अपहरण कर जबरन फेरे लिए तो महिला आयोग ने उठाया सख्त कदम

युवती का अपहरण कर जबरन फेरे लिए तो महिला आयोग ने उठाया सख्त कदम

जयपुर। जैसलमेर के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव के नेडडाई इलाके में सगाई टूटने से नाराज एक युवक के युवती का अपहरण कर जबरन फेरे लेने और वीडियो वायरल करने के मामले में राजस्थान राज्य महिला आयोग ने प्रंसज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने इस संबंध में जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर सात दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि सगाई तोड़ी तो युवती को अगवा कर गोद में लिए जबरन फेरे, ये कैसी मोहब्बत शीर्षक से पत्रिका में समाचर प्रकाशित हुआ था, जिसमें बताया गया था कि जैसलमेर के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव में सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती का अपहरण किया था और युवती को गोद में उठाकर जमीन पर घास में आग जला कर उसके इर्दगिर्द फेरे रहा था और इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। लडक़ी के परिजनों और अन्य लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया था कि सांखला से युवती का अपहरण पुष्पेंद्र सिंह और उसके साथियों ने एक जून को घर के आगे से किया और सुनसान जगह पर उसके साथ जबरन फेरे लेतेहुए वीडियो भी वायरल किया। दरअसल युवती की सगाई पुष्पेंद्र से हुई थी लेकिन युवती के परिजनों ने सगाई तोडकऱ कहींआर कर दी जिससे पुष्पेंद्र नाराज था।