यह मामला 1 जून का है। गांव में कुछ लोग कार में सवार होकर आए और उसके घर के बाहर से अपहरण कर ले गए। बाद में कुछ घंटों के अंतराल में पुलिस ने युवती को ढूंढकर उसके परिवारजन को सौंप दिया था। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल भिजवाया।
बदनामी की नीयत से वीडियो वायरल
परिजन का आरोप है कि 12 जून को युवती की शादी है और ऐसे में उसे बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया गया है। उनका आरोप है कि सभी आरोपी घूम रहे हैं और युवती को फिर से अपहरण करने की धमकी दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सांखला से युवती का अपहरण पुष्पेंद्र और उसके साथियों ने 1 जून को सुबह घर के सामने से किया। युवती के साथ पुष्पेंद्र ने एक सुनसान जगह पर घास जला कर उसे जबर्दस्ती गोद में उठाकर फेरे लिए। फेरे लेते हुए का वीडियो भी बनाया और परिजनों को धमकाया।