23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायलों देख चिकित्सा मंत्री ने रोकी गाड़ी, भेजा अस्पताल

घायलों को सड़क पर देखकर मंत्री विधायकों की मदद करने के मामले अक्सर सामने आते है।

less than 1 minute read
Google source verification
घायलों देख चिकित्सा मंत्री ने रोकी गाड़ी, भेजा अस्पताल

घायलों देख चिकित्सा मंत्री ने रोकी गाड़ी, भेजा अस्पताल

जयपुर। घायलों को सड़क पर देखकर मंत्री विधायकों की मदद करने के मामले अक्सर सामने आते है। इस बार खुद चिकित्सा महकमे के मंत्री का मामला सामने आया है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा मंगलवार रात को लालसोट से अपने गांव मंडावरी जा रहे थे। तभी रास्ते में सुरतपुरा गांव में रोड पर उनकी नजर सड़क पर पड़े घायलों पर पड़ी। जो एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। घायलों को तड़पता देखकर चिकित्सा मंत्री ने गाड़ी रूकवाई। खुद गाड़ी से उतर गए और ड्राइवर व पीएसओ के सहयोग से घायलों को खुद की गाड़ी में बैठाया। इसके बाद घायलों को मंडावरी सीएचएसी भेजा। जहां से दो घायलों को लालसोट जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने चिकित्साधिकारियों से घायलों के इलाज को लेकर बात की। चिकित्सा अधिकारियों को घायलों का सही से उपचार करने के लिए कहा। घायलों के उपचार के बाद चिकित्सा मंत्री अपने घर के लिए रवाना हुए।