जयपुर

Career In Space Technology: Space के क्षेत्र में आप भी बना सकते हैं शानदार करियर, जानिए कैसे…..

Career In Space Technology: स्पेस साइंस या स्पेस टेक्नोलॉजी बहुत बड़ा क्षेत्र है। इसके तहत एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिजिक्स, प्रामेट्ररी एटमॉस्फियर और एयरोनॉमी, अर्थ साइंसेस और सोलर सिस्टम की पढ़ाई की जाती है।

जयपुरJun 23, 2023 / 03:30 pm

Nupur Sharma

Career In Space Technology: स्पेस साइंस या स्पेस टेक्नोलॉजी बहुत बड़ा क्षेत्र है। इसके तहत एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिजिक्स, प्रामेट्ररी एटमॉस्फियर और एयरोनॉमी, अर्थ साइंसेस और सोलर सिस्टम की पढ़ाई की जाती है। स्पेस साइंस की कई सब-ब्रांचेज होती हैं। इनमें कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, प्लेनेटरी साइंस, एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोलॉजी आदि शामिल हैं। अंतरिक्ष विज्ञान में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको 11वीं कक्षा में गणित विषय लेना होगा, 12वीं गणित में उत्तीर्ण करने के बाद आपको बीएससी की डिग्री लेनी होगी, जहां आपके विषयों में फिजिक्स एवं गणित होना जरूरी है। साइंस से स्नातक होने के बाद आप एस्ट्रोनॉमी थ्योरी या एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेशन आदि कोर्स चुन सकते हैं।


यह भी पढ़ें

भर्तियां समय पर पूरी नहीं…टूट रहे युवाओं के सपने, जानिए क्या है परेशानियां?

जॉब ऑप्शन
स्पेस साइंटिस्ट
क्वालिटी एश्योरेंस स्पेशलिस्ट
जियोलॉजिस्ट
एस्ट्रोफिजिसिस्ट
मैटेरियोलॉजिस्ट
रडार टेक्नीशियन

 

कोर्स
बी.टेक इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
बी.टेक एवियोनिक्स इंजीनियरिंग
बी.टेक+एम.एस./एम.टेक


यह भी पढ़ें

Rajasthan के इस जिले में चलती है शिक्षा की रेल, खेल-खेल में पढ़ते हैं बच्चे, जानिए अनोखे स्कूल के बारें में

यहां से कर सकते हैं कोर्स
बीके बिड़ला कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स
रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर
भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
डियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बैंगलोर

Hindi News / Jaipur / Career In Space Technology: Space के क्षेत्र में आप भी बना सकते हैं शानदार करियर, जानिए कैसे…..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.