जयपुर

गौ माता की पीड़ा: मैंने किसी का कभी कुछ नहीं बिगाड़ा जो मेरे पांव पर चढ़ा दी कार, मिला तो खाया न मिला तो किसी कोने में गुजारी रात

गाय को आज सुबह कुछ संवेदनहीन लोगों अपनी गाड़ी से कुचल दिया। अपनी चौपहिया गाड़ी उसके आगे के दोनों पांव पर चढ़ाकर निकल गए।

जयपुरMar 30, 2023 / 02:03 pm

Navneet Sharma

जयपुर. ना मैं किसी से जबरन चारा मांग रही हूं और न ही रहने को घर। जैसे तैसे सड़क किनारे तो कभी किसी कॉलोनी में छिपकर अपना वक्त बिता रही थी। मैं भूखी प्यासी दयावान कुछ लोगों का इंतजार कर रही थी कि कोई आएगा और हरा चारा, रोटी खिलाकर जाएगा। मैने कभी किसी को परेशान भी नहीं किया, ना अपने मालिक को जिसने मुझे जरूरत के हिसाब से पाला अब सड़क पर छोड़ दिया। तो फिर इन्होने क्यों मुझे अपाहिज बना दिया।

यह भी पढ़ें

भगवान को भी चूना लगा रहे बेखौफ बदमाश, भट्टा बालाजी मंदिर से ले उड़े हजारों की नकदी


यह मामला ब्रहृमपुरी रोड़ स्थित पौण्डरिक पार्क के पास मुख्य सड़क का है जहां दर्द से कराहती गौ माता सड़क किनारे बैठी, इलाज का इंतजार कर रही है। सड़क पर बैठी खाने का इंतजार कर रही एक गाय को आज सुबह कुछ संवेदनहीन लोगों अपनी गाड़ी से कुचल दिया। अपनी चौपहिया गाड़ी उसके आगे के दोनों पांव पर चढ़ाकर निकल गए। अब बीमार गाय की हालत ये है कि न वो चल पा रही है ना ही खा पा रही है।

यह भी पढ़ें

फागी के मंदिर में जाल के पेड़ की पत्तियों से किया जाता है जगदंबा माता का श्रृंगार

घंटों दर्द से छटपटाती रही गौ माता
एक तरफ जहां त्यौहार और शुभ अवसर पर लोग गाय की पूजा करते हैं। उनको चारा खिलाते हैं, पांव छू कर आर्शिवाद लेते हैं। लेकिन कुछ कार सवार लोगों ने गौ माता के पांव पर कार ही चढ़ा दी, स्थिति ये है कि करीब दो घंटे से वह दर्द के मारे छटपटा रही है। स्थानीय लोग हैरत में है कि ऐसे भी लोग होते हैं जिनकी संवेदनाएं खत्म हो जाती हैं और वे ऐसा काम करते हैं। यही नहीं कहना है कि सुबह से हेल्प के लिए भी कई संस्थाओं को फोन कर दिया है लेकिन अभी तक कोई नहीं पहुंचा है।

दोनों पांव पर चढ़ा दी कार
लोगों की संवेदनाएं तो देखिए, पहले कई दिनों से बीमार हो रही गाय जो बेसहारा घूम रही है कभी सड़क तो कभी किसी कॉलोनी में रहकर जीवन गुजार रही थी। उसपर भी लोगों को तरस नहीं आया और अपंग कर दिया। मौके पर मौजूद संजय शर्मा, हंसराज सैन, योगेश कुमार का कहना है कि पिछले काफी दिनों से यह गांय बीमार है और इसको आस पास के लोग ही चारा खिलाते हैं। सुबह सुबह उसके लिए हरे चारे की व्यवस्था करते हैं व देखभाल भी करते हैं।

Hindi News / Jaipur / गौ माता की पीड़ा: मैंने किसी का कभी कुछ नहीं बिगाड़ा जो मेरे पांव पर चढ़ा दी कार, मिला तो खाया न मिला तो किसी कोने में गुजारी रात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.