जयपुर

डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, चिकित्सक की मौत

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर चक स्थित घाटी के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक चिकित्सक की मौत हो गई तथा महिला चिकित्सक सहित दो साथी घायल हो गए।

जयपुरJan 16, 2023 / 04:17 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर चक स्थित घाटी के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक चिकित्सक की मौत हो गई तथा महिला चिकित्सक सहित दो साथी घायल हो गए।

चंदवाजी(जयपुर)। जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर चक स्थित घाटी के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक चिकित्सक की मौत हो गई तथा महिला चिकित्सक सहित दो साथी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार कार डिवाइडर से टकराकर तीन-चार बार पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार सवार डॉ. पराग, डॉ. कानव तथा डॉ. स्मृति को निम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने डॉ. पराग माहेश्वरी (28) पुत्र राजेश माहेश्वरी, निवासी माहेश्वरी नगर, बठिंडा पंजाब को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, शादी वाले घर में पसरा मातम

मृतक चिकित्सक पराग निम्स अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में पीजी चर्म विभाग के द्वितीय वर्ष का छात्र था। घायल साथी निम्स में उपचाराधीन है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक चिकित्सक पराग तथा उसके साथी जयपुर से कार द्वारा जयपुर लौट रहे थे और इसी दौरान हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया टाइटल में लिखा, भगवान दोनों भाइयों को साथ में रखना, एक साथ उठी अर्थियां

कार से 50 फीट दूर पड़ा मिला पराग
पुलिस के अनुसार कार पलटने के दौरान डॉ. पराग उछलकर कांच टूटने से हाईवे किनारे दूर जाकर गिरा। दुर्घटनाग्रस्त कार में पराग नहीं मिलने के बाद पुलिस ने तलाश किया, तो वह कार से करीब 50 फीट दूर खाई में पड़ा हुआ मिला जो बेहोश था।

बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों साथी कार में फंसे हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार की गति इतनी तेज थी कि कार तीन से चार बार पलटते हुए हाईवे पर जाकर गिरी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Hindi News / Jaipur / डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, चिकित्सक की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.