पुलिस के मुताबिक पटेल मार्ग रवि मार्ग मानसरोवर निवासी वैभव चौधरी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 6 अप्रैल की शाम को साढ़े चार साल का बेटा उज्ज्वल घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक सफेद रंग की एसयूवी कार ने उज्ज्वल को टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया। गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई। टक्कर लगने के बाद चालक कार को दौड़ाता हुआ ले गया। घटना के बाद परिजनों ने आस-पास के लोगों की मदद से बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ घटनाक्रम
पटेल नगर रवि मार्ग में 6 अप्रैल को हुए हादसे का मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें कार घर के बाहर सड़क पर बच्चे को कुचल कर जाते हुई नजर आ रही है। घायल बच्चे उज्ज्वल के पिता एडवोकेट वैभव चौधरी ने बताया कि कार से टक्कर मारने के बाद गलती मानने की बजाय आरोपी उन्हें धमका रहा है और कह रहा कि कौनसी बड़ी बात हो गई। जो भी करना सोच समझकर करना। ऐसा न हो कि तुझे बाद में मेरे आगे पीछे भागना पड़े।
पटेल नगर रवि मार्ग में 6 अप्रैल को हुए हादसे का मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें कार घर के बाहर सड़क पर बच्चे को कुचल कर जाते हुई नजर आ रही है। घायल बच्चे उज्ज्वल के पिता एडवोकेट वैभव चौधरी ने बताया कि कार से टक्कर मारने के बाद गलती मानने की बजाय आरोपी उन्हें धमका रहा है और कह रहा कि कौनसी बड़ी बात हो गई। जो भी करना सोच समझकर करना। ऐसा न हो कि तुझे बाद में मेरे आगे पीछे भागना पड़े।
बार एसोसिएशन से मांगी मदद
एडवोकेट पिता वैभव चौधरी ने मामले में बार एसोसिएशन से भी मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि कार अशोक नायक के नाम पर है। वह जयपुर के 16-डी, नारायण विहार, असरपुरा, सांगानेर फेज-1 का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एडवोकेट पिता वैभव चौधरी ने मामले में बार एसोसिएशन से भी मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि कार अशोक नायक के नाम पर है। वह जयपुर के 16-डी, नारायण विहार, असरपुरा, सांगानेर फेज-1 का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।