14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आया दिल दहला देने वाला मामला, जिंदा जल गए तीन दोस्त

एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्त जिंदा जल गए।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में आया दिल दहला देने वाला मामला, जिंदा जल गए तीन दोस्त

राजस्थान में आया दिल दहला देने वाला मामला, जिंदा जल गए तीन दोस्त

जयपुर। बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई। जिसके बाद कार में आग लग गई और उसमें बैठे तीन दोस्त जिंदा जल गए। अन्य दो जने झुलसने से घायल हो गए। मामला अजमेर जिले का है। जहां शनिवार रात करीब 12 बजे लोहागल रोड पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में चौरसियावास निवासी सोहेल खान, वैशाली नगर निवासी जय सांखला और कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह की मौत हुई है। कबीर सिंह और जय सांखला कार में ही जिंदा जल गए, जबकि सोहेल खान ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ा। वहीं, लोहाखान निवासी कृष्णा मुरारी और गुर्जर धरती निवासी उमेश कुमार गंभीर झुलस गए। उमेश कुमार को जयपुर रेफर किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार कार में सवार जेएलएन हॉस्पिटल का वार्ड बॉय प्रतापनगर निवासी कृष्णा दोस्तों के साथ पुष्कर गया था। लौटते समय अजमेर में लोहागल रोड पर कार लहराते हुए डिवाइडर से जा टकराई। स्पीड इतनी थी कि कार उल्टी दिशा में घूम गई और उसमें आग लग गई। पुष्कर बाइपास से आ रहे श्यामसिंह राठौड़ नामक युवक ने कार में आग लगते देखकर शोर मचाया। इसके बाद नजदीक के रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो भाई शंभूसिंह चौहान और दीपक चौहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार के शीशे तोड़कर 3 जनों को निकाल लिया। लेकिन इस बीच कार का टायर फट गया। इससे लोग घबराकर दूर भाग गए। दो लोगों को कार से नहीं निकाल पाए। झुलसे तीनों दोस्तों को श्याम सिंह अपने दोस्त की कार से जेएलएन अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतकों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।