दिल्ली हाइवे करीब आधा घंटे तक जाम रहा। पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजे आंतेला पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रोले को क्रेन हटा रही थी। क्रेन चालक ट्रोले के हुक लगा ही रहा था कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रोले को पीछे से टक्कर मार दी। इससे क्रेन चालक ट्रोले व क्रेन के बीच फंस गया, वहीं ट्रक चालक भी केबिन में फंस गया। हादसे में घायल ट्रक चालक का उपचार शाहपुरा अस्पताल व क्रेन चालक को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान जयपुर। जवाहर सर्किल के पास आज सुबह एक चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई।
सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। आग से कार का आगे का हिस्सा जल गया। पुलिस के अनुसार मौजी कॉलोनी निवासी आरजे सिंह कार लेकर जा रहा था। इसी दौरान जवाहर सर्किल के पास अचानक कार से आग की लपटें निकलने लगी। इस पर उसने कार को रोका और कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी जवाहर सर्किल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने करीब आधा घंटे में दमकल की मदद से आग को पूरी तरह से बुझाया। घटना आज सुबह करीब 9.30 बजे की है।
बजली गिरने से एक की मौत, 5 लोग झुलसे
बाड़मेर द्य समदड़ी के मंगला गांव में बीती रात देवी के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि पांच श्रद्धालु घायल हो गए। सभी मंदिर में दर्शन करने आए थे। पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे श्रद्धालु मंदिर में छप्पर के नीचे बैठे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सिवाना के गोलिया गांव निवासी दलपतसिंह की मौत हो गई। हादसे में पेमाराम निवासी टेडा, अनिल निवासी जोधपुर, धनाराम निवासी लाज पिंडवाड़ा सिरोही, विरमाराम देवासी निवासी तेजपुर सिरोही व रणछोडऱाम निवासी टेडा घायल हो गए। सभी घायलों का समदड़ी में प्राथमिक उपचार करवाया गया।
बाड़मेर द्य समदड़ी के मंगला गांव में बीती रात देवी के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि पांच श्रद्धालु घायल हो गए। सभी मंदिर में दर्शन करने आए थे। पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे श्रद्धालु मंदिर में छप्पर के नीचे बैठे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सिवाना के गोलिया गांव निवासी दलपतसिंह की मौत हो गई। हादसे में पेमाराम निवासी टेडा, अनिल निवासी जोधपुर, धनाराम निवासी लाज पिंडवाड़ा सिरोही, विरमाराम देवासी निवासी तेजपुर सिरोही व रणछोडऱाम निवासी टेडा घायल हो गए। सभी घायलों का समदड़ी में प्राथमिक उपचार करवाया गया।