जयपुर

कैप्री ग्लोबल ने की 1:1 बोनस की घोषणा

शुद्ध लाभ 81.7 फीसदी बढ़कर 68 करोड़

जयपुरFeb 11, 2024 / 11:46 pm

Jagmohan Sharma

कैप्री ग्लोबल ने की 1:1 बोनस की घोषणा

मुंबई. एनबीएफसी कंपनी कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (सीजीसीएल) के निदेशक मंडल ने स्टॉक स्प्लिट और शेयरधारकों को 1 इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की मंजूरी दे दी है। कंपनी बोर्ड ने सार्वजनिक निर्गम/निजी प्लेसमेंट के माध्यम से किश्तों में 500 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 27 जनवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में 2 रुपए के फेसवैल्यू के फुल्ली-पेडअप एक इक्विटी शेयर को 1 रुपए के फेसवैल्यू के 2 फुल्ली-पेडअप इक्विटी शेयर में उप-विभाजित करने की मंजूरी दी है। कवित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में अर्जित 37.4 करोड़ रुपए के मुकाबले 81.7 फीसदी अधिक 68 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है और कंपनी का एयूएम 2023 की तीसरी तिमाही में दर्ज 8654.5 करोड़ रुपए के मुकाबले 54.4 फीसदी बढ़कर 13,362.1 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी ने ल वी प्रभाकर, शिशिर प्रियदर्शी और नुपुर मुखर्जी को अपने निदेशक मंडल में अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया है, जो कि शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।

Hindi News / Jaipur / कैप्री ग्लोबल ने की 1:1 बोनस की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.