
आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का मामला अब भाजपा कार्यालय पहुंचा
RAS Mains Exam Date : जयपुर। आरएएस मेंस भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के लिए चल रहे आंदोलन ने अब राजनैति रंग ले लिया है। तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। हालाङ्क्षक, कार्यालय में मौजूद अभ्यर्थियों को अंदर नहीं जाने दिया और न ही किसी नेता से मिलने दिया।
इस पर अभ्यर्थी बोले, चुनाव के वक्त भाजपा ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो युवाओं के सपनों से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद पार्टी के नेता उनसे मिलने को तैयार नहीं हैं। इससे पहले, शुक्रवार देर रात को पुलिस ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के बसहा चल रहे आंदोलन में शामिल अभ्यर्थियों को हटाने की कोशिश की गई।
देर रात करीब 11 बजे के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां से अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास किया। उन पर मामले दर्ज करने की बात कही। लेकिन बाद में अभ्यर्थियों ने अपना पक्ष रखा तो मामला जाकर शांत हुआ। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि आरयू प्रशासन की ओर से मिले मैसेज के बाद इस तरह का एक्शन लिया जा रहा था। दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर आरएएस मेंस भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए धरना दिया जा रहा है।
कुछ अभ्यर्थियों ने तो आमरण अनशन शुरू कर दिया है और यही कारण है कि दो तीन अभ्यर्थियों की तबीयत भी बिगड़ चुकी है। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बारे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी मुलाकात की। उनका कहना था कि सीएम तक बात पहुंचाई जाएगी।
25 नेताओं और मंत्रियों से मिल चुके, सीएम से भी दस बार मुलाकात
अभ्यर्थी राम निवास चौधरी ने बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा से करीब दस बार मुलाकात कर चुके। कैबिनेट मिनिस्टर, डिप्टी सीएम, मंत्री, करीब पच्चीस से ज्यादा नेताओं के सामने हमारा पक्ष रख चुके हैं। सबका यही कहना है कि इस बारे में सोचा जा रहा है और जल्द ही आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। लेकिन अभी तक किसी ने भी कोई एक्शन नहीं लिया है।
19000 अभ्यर्थी मांग कर रहे तीन महीने आगे बढ़ाई जाए तारीख
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहा है। आरएएस भर्ती में बैठने वाले अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि राजस्थान में 2 साल में एक बार भर्ती का आयोजन किया जाता है। 2021 में तैयारी के लिए 5 महीने का वक्त मिला था। 2018 में तैयारी के लिए 10 महीने का वक्त मिला था। फिर इस बार इतना कम समय क्यों दिया जा रहा है, यह हमारे लिए सही नहीं है। अभ्यर्थी राम निवास चौधरी ने कहा 19000 से ज्यादा अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं। परीक्षा महीने के अंत में हो रही है। हमारी सिर्फ इतनी सी मांग है कि हमें तीन महीने का समय और दिया जाए।
Published on:
13 Jan 2024 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
