6 मिनट 49.20 सेकंड्स में खाई 50 सबसे तीखी मिर्चें
कनाडा के माइक जैक ने हाल ही में सिर्फ 6 मिनट 49.20 सेकंड्स में 50 सबसे तींखी मिर्चें खाने का रिकॉर्ड बनाया। दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कैरोलिना रीपर (Carolina Reaper) होती है। लोगों के लिए 1 कैरोलिना रीपर को खाना ही काफी मुश्किल होता है। ऐसे में माइक ने 6 मिनट 49.20 सेकंड्स में 50 कैरोलिना रीपर्स खाकर सभी को हैरान कर दिया और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर दिया।
रिकॉर्ड बनाने के बाद भी नहीं रुका
माइक माइक ने 6 मिनट 49.20 सेकंड्स में 50 कैरोलिना रीपर्स खाकर रिकॉर्ड तो बना लिया, पर इसके बाद भी वह रुका नहीं। माइक ने एक सिटिंग में ही 85 और कैरोलिना रीपर्स खाई। यानी कि एक सिटिंग में 135 कैरोलिना रीपर्स। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि माइक ऐसा भी कर देगा, पर उसने सभी को हैरान करते हुए यह काम कर दिखाया। मिर्ची खाने के बाद उसकी आँखों से आंसू भी आ गए, लेकिन साथ ही उसने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया।