
महिलाओं को लेकर चलाया गया अभियान, मिल रहा यह फायदा..
जयपुर। राजधानी जयपुर में वी द वुमेन फाउंडेशन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत महिला चिकित्सा हॉस्पिटल में पैड वितरण किए गए। पी सेफ सैनिटरी नैपकिन्स की ओर से पांच हजार से ज्यादा पैड वितरित किए गए। अभियान के मुख्य आयोजक फाउंडेशन की संस्थापक दीक्षा गुप्ता और वीनू जैन सीआओसीईजी ग्रुप, सोशल वर्कर रीमा अग्रवाल आदि की ओर से महिलाओं के हित में यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पांच हजार से ज्यादा पैड वितरित किए गए। अभियान का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर बालिकाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए पचास हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई।यह अभियान महिलाओं को स्वस्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करने को लेकर चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से महिलाएं स्वच्छता के मामले में अपनी स्वास्थ्य की देखभाल कर सकेगी और समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने में योगदान करेगी।
Published on:
13 Mar 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
