जयपुर

WhatsApp पर आया Call Waiting फीचर

Popular Instant Messaging App वॉट्सऐप Users के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने ऐप के iOS वर्जन के लिए एक खास Update रोलआउट किया है। अपडेट के जरिए WhatsApp में कॉल वेटिंग फीचर दिया जा रहा है।

जयपुरNov 27, 2019 / 12:16 pm

poonam shama

WhatsApp पर आया Call Waiting फीचर

वॉट्सऐप का Latest अपडेट वर्जन नंबर 2.19.120 से रोलआउट किया जा रहा है। Update में चैट स्क्रीन को भी बेहतर किया गया है ताकी कॉल के दौरान WhatsApp चैट मेसेज को भी ऐक्सेस किया जा सके।यदि User पहले से WhatsApp Call पर होंगे तो व्हाट्सऐप पर आए इस नए फीचर की मदद से वह दूसरी WhatsApp Call आने पर रिसीव कर सकेंगे। यूज़र चाहें तो दूसरी कॉल को तुरंत रिसीव या फिर मौजूदा Call को समाप्त कर अन्य Call को रिसीव कर सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी यदि आप व्हाट्सऐप कॉल पर बात करते हैं तो उस वक्त दूसरी कॉल का नोटिफिकेशन नहीं मिलता है। इसके अलावा अपडेट अपडेटेड चैट स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आ रहा है।
चेंजलॉग में इस बात का भी जिक्र है कि इस माह के शुरुआत में रोल आउट किया गया ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग, अपडेट के साथ आ रहा है। अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है तो
आपको इस अपडेट के साथ यह फीचर मिल जाएगा। आप ऐप स्टोर में जाकर व्हाट्सऐप के नए वर्जन को इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
वॉट्सऐप कॉल करने वाले यूजर्स को होगा फायदा
आईओएस पर वॉट्सऐप चलाने वाले यूजर चल रही ऑडियो कॉल बीच वेटिंग कॉल को उठा सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को अधिक होगा जो कॉलिंग के लिए
ज्यादातर वॉट्सऐप कॉल्स को प्राथमिकता देते हैं। यह फीचर यूजर्स को वेटिंग कॉल को काटने और चल रही कॉल को रोककर नई कॉल को रिसीव करने की सहूलियत देता है। वॉट्सऐप का
यह फीचर ऐंड्रॉयड के लिए आएगा या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ऐप स्टोर से करना होगा अपडेट
अगर आप आईओएस यूजर हैं और वॉट्सऐप के इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो आपको पहले ऐप स्टोर में जाकर वॉट्सऐप अपडेट सर्च करना होगा। 85 MB की साइज वाले इस
अपडेट के इंस्टॉल होने के बाद आप वॉट्सऐप कॉल वेटिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रिवेसी भी बढ़ी
आईओएस के लिए आए इस अपडेट में प्रिवेसी का भी जिक्र किया गया है। आईओएस यूजर वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर तय कर सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है और कौन
नहीं। हालांकि, इस फीचर को कंपनी ने ऐंड्रॉयड और आईओएस के लिए कुछ दिन पहले ही रोलआउट कर दिया था।

Hindi News / Jaipur / WhatsApp पर आया Call Waiting फीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.