हालांकि खींवसर ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि ऐसे निर्णय बहुत ही सोच समझ कर लिए जाते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन सब चीजों का अध्ययन कर रहे हैं, जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा। विभागों का बंटवारा नहीं होने से कोई पहाड़ नहीं टूट रहा है।
खींवसर ने कहा कि अभी सरकार का पूरा फोकस 5 जनवरी से शुरू होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस पर है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। तीन दिन का कार्यक्रम है, ऐसे में एक समय में एक ही काम हो सकता है। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल गठन के बाद भी खींवसर सचिवालय पहुंचे थे लेकिन पदभार नहीं संभाला था।