scriptRajasthan News: दो पूर्व सीएम, विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे आमने-सामने | Cabinet has Not Been Formed In Rajasthan But Senior Leaders Are Applying For Government Bungalows | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: दो पूर्व सीएम, विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे आमने-सामने

राजस्थान सरकार अभी मंत्रिमंडल तो गठित नहीं कर सकी, लेकिन सिविल लाइंस स्थित सरकारी बंगलों के आवंटन को लेकर आपाधापी शुरू हो गई है। विधानसभा पूल के सरकारी बंगलों को लेकर ज्यादा भागदौड़ हो रही है।

जयपुरDec 28, 2023 / 11:50 am

Nupur Sharma

rajasthan_government.jpg

,,,,

राजस्थान सरकार अभी मंत्रिमंडल तो गठित नहीं कर सकी, लेकिन सिविल लाइंस स्थित सरकारी बंगलों के आवंटन को लेकर आपाधापी शुरू हो गई है। विधानसभा पूल के सरकारी बंगलों को लेकर ज्यादा भागदौड़ हो रही है। वरिष्ठ नेताओं ने बंगला आवंटन को लेकर पहले ही आवेदन कर दिए हैं। दो पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सिविल लाइंस में आमने-सामने रहेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सिविल लाइंस में 48 नंबर का बंगला आवंटित हुआ है, वहीं उनके पास वाला बंगला नंबर 49 को पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आवंटित किया जा चुका है। गहलोत को यह सरकारी बंगला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी पहले ही आवंटित कर चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के बाद दो वरिष्ठ नेताओं के और आवेदन आए हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं। राजे ने बंगला नंबर 13 को ही फिर से आवंटन के लिए आवेदन किया है। वहीं पायलट ने भी 11 नंबर बंगले के लिए आवेदन कर दिया है। पायलट अभी इसी बंगले में रह रहे हैं। दोनों ने अभी फिर से विधानसभा चुनाव जीता है। बताया जा रहा है कि विधानसभा सचिवालय ने दोनों के आवेदन पर इन्हीं बंगलों के आवंटन की तैयारी भी कर ली है। दो-चार दिन में आदेश जारी होने की संभावना है। इन बंगलों के आवंटन के बाद गहलोत के सामने वसुंधरा राजे रहेंगी और गहलोत के पड़ोसी वासुदेव देवनानी होंगे। पायलट का 11 नंबर बंगला राजभवन के पीछे है।

यह भी पढ़ें

जयपुर में युवती को कुचलने का मामला: ये राजस्थान की बेटी की हत्या है- प्रताप सिंह खाचरियावास, देखें वीडियो

दिया-प्रेमचंद को आवंटन की तैयारी
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अपने लिए बंगला नंबर 47 और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने 50 नंबर बंगला मांगा है। 47 नंबर बंगला पूर्व मंत्री उदय लाल आंजना को आवंटित था। वे चुनाव हार गए, जबकि 50 नंबर में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी रह रहे हैं। यह बंगले सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन हैं।

https://youtu.be/W0nJTrj1eeQ

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: दो पूर्व सीएम, विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो