जयपुर

मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों पर बोले अजय माकन, ‘देरी हमारी स्ट्रेटजी का हिस्सा’

राजस्थान में स्थिति अंडर कंट्रोल, राजस्थान के सभी नेताओं के संपर्क में हूं, मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां वर्क इन प्रोग्रेस, सचिन पायलट पार्टी से नाराज नहीं, पायलट का कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास

जयपुरAug 17, 2021 / 07:36 pm

firoz shaifi

ajay makan

जयपुर। मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हो रही देरी पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में जो समय लग रहा है इससे देरी नहीं समझा जाए, बल्कि यह हमारी स्ट्रेटजी जी का हिस्सा है।

माकन ने मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां वर्क इन प्रोग्रेस हैं, इन पर काम चल रहा है। हालांकि उन्होंने अबकी बार तारीख बताने से इनकार करते हुए कहा की तारीख तय करने का काम कांग्रेस आलाकमान है। मैं तारीख नहीं बता सकता हूं, मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान ही लेंगे।

राजस्थान की स्थिति अंडर कंट्रोल
प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि राजस्थान की स्थिति अंडर कंट्रोल है। मैं राजस्थान के सभी नेताओं के संपर्क में हूं। सभी से लगातार बात करता हूं। उन्होंने कहा कि इन दिनों आपको कोई बयानबाजी सुनने को नहीं मिल रही है, राजस्थान में चुप्पी इसलिए है चूंकि कांग्रेस आलाकमान लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर नेता शोर मचाते हैं तो भी दिक्कत होती है और चुप्पी है तब
भी दिक्कत हो रही है।

सचिन पायलट नाराज नहीं
प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा की पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पार्टी से नाराज नहीं है। पायलट का कांग्रेस की विचारधारा में पूरा विश्वास है। पायलट ने सब जगह चुनाव प्रचार किया है। पायलट को जो नाराजगी थी उन्होंने मीडिया के समक्ष भी बताई और और कांग्रेस आलाकमान को भी बताई। उन्होंने जो सुझाव दिए हैं उस पर भी कांग्रेस आलाकमान काम कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों पर बोले अजय माकन, ‘देरी हमारी स्ट्रेटजी का हिस्सा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.