जयपुर

कैब ड्राइवर लूट मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, चार आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

Cab Driver Robbery Case: 14 दिन पहले जयपुर-सीकर हाईवे पर चौमूं पुलिस थाना इलाके में हुई कैब लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पंजाब से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरJul 15, 2023 / 02:24 pm

Nupur Sharma

चौमूं/पत्रिका। Cab Driver Robbery Case: 14 दिन पहले जयपुर-सीकर हाईवे पर चौमूं पुलिस थाना इलाके में हुई कैब लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पंजाब से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कैब को भी बरामद किया है। लुटेरों ने सीकर से जयपुर के लिए कैब बुक करवाई थी और रास्ते में चालक के सिर पर पिस्टल तानकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। चारों आरोपी बापर्दा गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे से पुलिस पूछताछ में कई और भी वारदातें खुलने की संभावना जता रही है। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी सोशल मीडिया पर मित्र हैं और वारदात से पहले जयपुर में मिलकर लूट की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें

कैब ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे फेंक गए गड्ढे में, टैक्सी लेकर फरार हुए चार युवक, जानिए पूरा मामला

थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई को श्रीनिवास नगर रोड नंबर 6, मुरलीपुरा थाना इलाका निवासी अजय कुमार पुत्र महावीर प्रसाद नाई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 30 जून को वह सवारी छोडक़र सुजानगढ से सीकर की तरफ आ रहा था। उस दौरान रास्ते में मोबाइल फोन पर ऑनलाइन कैब कम्पनी से ड्यूटी के तहत बताया गया कि उसे कुछ सवारियों को सीकर बस स्टैण्ड से जयपुर रेलवे स्टेशन छोडऩा है, जिस पर वह सीकर बस स्टैंड के पास पहुंच गया, जहां से बुकिंग के तहत उक्त सवारियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गया। रात 11.30 बजे हाडौता क्रॉस करने के बाद कार में पीछे बैठी सवारियों ने उसके गले पर धारधार हथियार चाकू लगा दिया और बगल में बैठे एक जने ने सिर पर पिस्टल तान ली। उन्होंने उनके हिसाब से गाड़ी चलाने को कहा, नहीं चलाने पर जान से मारने की धमकी दी।

चालक ने चलती गाड़ी से कूद बचाई जान
लूट का माजरा समझ आने पर चालक गाड़ी को धीरे-धीरे चलाते हुए मौका पाकर चलती गाड़ी से कूद गया। हालांकि गले पर चाकू व गिरने से हाथ एवं सिर में चोट लगी। वहीं आरोपी उसकी गाड़ी को लेकर फरार हो गए। मामला दर्ज होने के साथ ही एसीपी राजेन्द्र निर्वाण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया।

यह भी पढ़ें

ताबड़तोड़ एक्शन में पुलिस, आरोपियों को लेकर आई बड़ी खबर

उपनिरीक्षक रामपाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चारों आरोपी सोशल मीडिया पर मित्र हैं। चारों ने लूट से पहले जयपुर में मिलकर योजना बनाई थी। पुलिस ने इस्लामगंज जालंधर पंजाब निवासी गौत्तम शर्मा उर्फ गौरू पुत्र गुरूदेवजीत शर्मा, ग्राम जैतपुरा पुलिस थाना नैछवा, लक्ष्मणगढ़ सीकर निवासी सुरेश कुमार पुत्र लादूराम जाट, ग्राम बिजोटा पुलिस थाना हनुमान नगर, जहाजपुर भीलवाड़ा निवासी राजेन्द्र मीणा पुत्र मोहनलाल मीणा, ग्राम बिचून पुलिस थाना फुलेरा सरदार गुर्जर पुत्र मदनलाल गुर्जर को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इनमें आरोपी सुरेश के खिलाफ सीकर व नागौर सहित जयपुर के पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों का भी रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है।

थाना प्रभारी शर्मा के नेतृत्व में टीम में शामिल उपनिरीक्षक रामपाल, कांस्टेबल सुप्रीम, मूलचंद, अमित, नरेन्द्र कुमार ने लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए घटनास्थल व उसके आस-पास के होटलों, ढाबों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हाईवे पर पडऩे वाले टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। कैब बुक करने के संबंध में ऑनलाइन की बुकिंग के संबंध में जानकारी जुटाते हुए पंजाब पहुंची पुलिस ने चार जनों को डिटेन किया।

Hindi News / Jaipur / कैब ड्राइवर लूट मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, चार आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.