जयपुर

CA फाइनल रिजल्ट : मां नर्स, यूट्यूब पर स्टूडेंट्स को पढ़ाकर रोहन बने जयपुर टॉपर

ग्रुप 2 में 474 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 160 स्टूडेंट्स पास हुए। पहले ग्रुप 30.13त्न और ग्रुप 2 का परिणाम 33.75 प्रतिशत रहा।

जयपुरJul 11, 2024 / 09:36 pm

जमील खान

Jaipur News : जयपुर. भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली की ओर से मई 2024 में आयोजित सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया। सीए फाइनल के परिणाम में जयपुर चैप्टर के सात स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप-50 में जगह बनाई, जिसमें दो गल्र्स और पांच बॉयज स्टूडेंट्स शामिल है। वहीं, इंटरमीडिएट परिणाम में जयपुर चैप्टर के आठ स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप-50 में जगह बनाई। सीए फाइनल के परिणाम में जयपुर के रोहन गर्ग ने ऑल इंडिया 5वीं रैंक, स्वाति बंसल ने 28वीं, गौरव मित्तल ने 35वीं, जय राठी ने 37वीं, श्वेता राठौड़ ने 43वीं, प्रनव अग्रवाल ने 46वीं और अदित्य तांबी ने ऑल इंडिया 47वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया।
वहीं, इंटरमीडिएट परिणाम में जयपुर के प्रियांशु शर्मा ने ऑल इंडिया 13वीं, भव्य शर्मा ने 18वीं, विनय शर्मा ने 30वीं, तनुप अग्रवाल ने 42वीं, तन्वी अग्रवाल ने 43वीं, नैनिका माहेश्वरी ने 43वीं, रौनक माहेश्वरी ने 48वीं और चारू ने ऑल इंडिया 48वीं रैंक हासिल की है। गौरव ने 600 में से 473 अंक हासिल किए हैं। जयपुर चैप्टर प्रेसिडेंट सीए नवीन शर्मा का कहना है कि जयपुर चैप्टर से सीए फाइनल के ग्रुप 1 में 833 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 251 स्टूडेंट्स पास हुए।
ग्रुप 2 में 474 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 160 स्टूडेंट्स पास हुए। पहले ग्रुप 30.13त्न और ग्रुप 2 का परिणाम 33.75 प्रतिशत रहा। दोनों ग्रुप में परीक्षा देने वाले कुल 870 स्टूडेंट्स में से पहले ग्रुप में 59 और दूसरे ग्रुप में 166 और दोनों ग्रुप में 206 स्टूडेंट्स पास हुए। जयपुर से 2360 स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी, जिसमें 818 स्टूडेंट्स पास हुए। चैप्टर के सेक्रेटरी सीए विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मई 2024 फाइनल रिजल्ट के अनुसार देशभर से 20,446 स्टूडेंट्स सीए बने और जयपुर से 550 से अधिक स्टूडेंट्स सीए बने।
गुजरात से हासिल की स्कूली शिक्षा
ऑल इंडिया 5वीं रैंक हासिल करने वाले रोहन गर्ग ने स्कूली एजुकेशन गुजरात से पूरी की। सीए की तैयारी के लिए वह जयपुर आए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा मीडियम क्लास से हूं, तो लाइफ में बहुत सी दिक्कतें आईं। मां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स है। जयपुर आना मेरे लिए टर्निंग पॉइंट रहा, यहां आने के बाद लाइफ को लेकर सीरियस हुआ। सीए बनाना इसलिए तय किया, क्योंकि यहां इंवेस्टमेंट कम है। फाइनल में टारगेट तो ऑल इंडिया फस्र्ट रैंक लाने का था। पिछले दो साल से यूट्यूब चैनल चला रहा हूं, जिसमें इंटरमीडिएट और फाइनल के स्टूडेंट्स को गाइड करता हूं, उससे अर्निंग भी होती है। अब खुद का कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाना चाहता हूं।
दिक्कतों का करना पड़ा सामना
ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल करने वाली स्वाति बंसल ने कहा कि बहुत सी मुश्किलों के बाद ही लाइफ में बड़ा अचीवमेंट हासिल होता है। सीए फाइनल के शुरुआत में ही टेस्ट सीरीज जॉव्इन की, जिसने रैंक लाने में बहुत मदद की। शुरू से एवरेज स्टूडेंट रही हूं। पहले हिंदी मीडियम की स्टूडेंट थी। सीए बनने के लिए मीडियम चेंज किया, जिसमें बहुत परेशानी हुई। बिजनेस लाइन में जाने के लिए कॉमर्स सब्जेक्ट लिया। रैंक लाने के लिए सटीक प्लानिंग के साथ रेगुलर स्टडी की। हर सब्जेक्ट को टाइम टेबल के अनुसार पढ़ा।
ऑनलाइन की तैयारी
प्रियांशु शर्मा ने कहा कि सीए इंटरमीडिएट की तैयारी ऑनलाइन क्लासेस से की। पहले ऑनलाइन मॉक टेस्ट देता था। एक बार एआइ चैटबॉट टूल्स से अंसर देखने लगा, तो खुद को बहुत बुरा लगा। उसके बाद ऑफलाइन टेस्ट देने लगा। बोर होने पर चैस गेम खेलता था। सीए फाइनल करना मेरा ड्रीम है। प्रियांशु की ऑल इंडिया 13वीं रैंक आई है। वहीं, ऑल इंडिया 18वीं रैंक लाने वाले भव्य शर्मा ने अपना सक्सेस मंत्र शेयर करते हुए कहा कि पिताजी की गाइडेंस में इंटरमीडिएट की स्टडी की, वे एक सीए हैं। छोटे-छोटे ब्रेक लेकर करीब 10-12 घंटे स्टडी करता था। एग्जाम के समय पढ़ाई कम की, क्योंकि कई बार रिवीजन हो चुका था। माइंड फ्रेश करने के लिए वॉक करता था। सीए फाइनल में रैंक लाना ड्रीम है।

Hindi News / Jaipur / CA फाइनल रिजल्ट : मां नर्स, यूट्यूब पर स्टूडेंट्स को पढ़ाकर रोहन बने जयपुर टॉपर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.