
जयपुर, 27 अप्रेल
कोविड को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने (आईसीएआई) सीए इंटरमीडिएट और फाइनल () की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षाएं 21 मई से 6 जून तक आयोजित की जानी थी। आईसीएआई ने इसके संबंध में एक नोटिस ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षाओं को स्थगित करने के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा : फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं जो मई 2021 में शुरू होने वाली थीं, कोविड को देखते हुए स्थगित कर दी गई हैं। आईसीएआई ने अपने नोटिस में लिखा है कि कोविड महामारी, छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया गया है। ये परीक्षाएं 21 मई (फाइनल) और 22 मई (इंटरमीडिएट) से शुरू होने वाली थीं। परीक्षाओं की नई तारीखें आने वाले दिनों में स्थिति की समीक्षा करने के बाद जारी की जाएगी और छात्रों को 25 दिन पहले परीक्षा के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि छात्र ट्विटर पर परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।
Published on:
27 Apr 2021 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
