जयपुर

Rajasthan Bypoll 2024 Live: राजस्थान की 7 सीटों पर वोटिंग जारी, इस बूथ पर डला मात्र एक वोट

राजस्थान में सात सीटों पर हो उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। 19 लाख से ज्यादा वोटर 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

जयपुरNov 13, 2024 / 05:21 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सभी 7 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 52.33 % मतदान हुआ, अब तक सर्वाधिक 60.74 % मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ। वहीं खींवसर में 58.03%, चौरासी में 55.28%, देवली उनियारा में 49.82%, झुंझुनूं में 49.47%, सलूंबर में 48.3%, दौसा में 44.38% हुआ मतदान रिकॉर्ड किया गया है। इन सभी सीटों पर शाम 7 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

SDM को थप्पड़ जड़ने के बाद नरेश मीना को गिरफ्तार करने की मांग

देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। इस घटना के बाद जयपुर स्थित सचिवालय में आरएएस अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने आपात बैठक भी की है। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि प्रशासन नरेश मीना को कभी भी गिरफ्तार कर सकता है।
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को ज्ञापन देकर नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं बताया जा रहा है कि आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी कुछ देर में सचिवालय पहुंच रहे हैं।
– दोपहर 1 बजे तक देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 37.39%, रामगढ़ सीट पर 45.4 प्रतिशत, खींवसर से 42.74 प्रतिशत, चौरासी से 40.95 प्रतिशत, सलूंबर से 40.03 प्रतिशत, झुंझुनूं से 35.71 प्रतिशत, दौसा में 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।
– निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि धरने के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के साथ बहस हुई। मीना नौसार गांव में जबरदस्ती वोटिंग का विरोध कर रहे थे।
– देवली-उनियारा के समरावता गांव में मतदान केंद्र पर अब तक सिर्फ 1 वोट डला है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे है। लेकिन, ग्रामीण कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े है। बता दें कि ग्रामीणों में पानी की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है।
: देवली-उनियारा में 11 बजे तक 22.69 प्रतिशत, रामगढ़ में 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत, दौसा में 11 बजे तक 20.43 प्रतिशत, सलूंबर में 11 बजे तक 25.26 प्रतिशत, झुंझुनूं में 11 बजे तक 23.12 प्रतिशत, खींवसर में 11 बजे तक 26.67 प्रतिशत , चौरासी में 11 बजे तक 26.45 फीसदी मतदान हुआ।
– राजस्थान उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘राजस्थान में उपचुनाव हो रहे हैं और हमारी पार्टी सभी सात सीटों पर अच्छे बहुमत से जीत हासिल करेगी। वायनाड में भी मतदान हो रहा है। मैं मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगी कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
-देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर समरावता, रमजानगंज, बीसलपुर गांव के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। जिसके बाद तहसीलदार सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन, ग्रामीण जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है।
-खींवसर विधानसभा क्षेत्र के बू-नारावता गांव में अलसुबह मतदान शुरू होने के साथ ही दुल्हन के वेश में पहुंची पूजा प्रजापत व सरस्वती प्रजापत ने लोकतंत्र में महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण पेश किया। दोनों दुल्हन ने पहले वोट किया फिर घरवालों से विदाई ली।
– खींवसर विधानसभा सीट के एक बूथ पर मतदान करने आए बुजुर्ग कानाराम को दिल का दौरा पड़ा। आरएसी जवान अर्जुनराम ने सी पी आर देकर बचाया। सीपीआर के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
– खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओ ने ननंदवानी गांव उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। चौधरी ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की है।
– सुबह 9 बजे तक देवली-उनियारा में 8.53, चौरासी में 10.54%, रामगढ़ में 14.64%, खींवसर में 10.62%, दौसा में 8.72%, सलूंबर में 10.66%, झुंझुनूं में 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

– खींवसर सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
-झुंझनूं विधानसभा सीट पर 9 बजे तक का 9.88% प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

-खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात जवान को हार्टअटैक आ गया। लोग तुरंत जवान को लेकर अस्पताल पहुंचे।
-देवली-उनियारा के गुदलिया बूथ नंबर 216 पर पोलिंग पार्टी और प्रशासन की तानाशाही करने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी का कोई एजेंट नही होता है, इसलिए यहां निर्दलीय उम्मीदवार का कोई एजेंट नही बैठेगा।
-चौरासी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा ने बूथ 128 सादडीया में मतदान किया।

-देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने वोटिंग के बीच शिवालय पहुंचकर धोक लगाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के केंद्रों पर पहुंचने की कोशिश करूंगा। कार्यकर्ता दमखम के साथ पोलिंग बूथ पर जुटे रहे।
मंदिर पहुंचे नरेश मीना
– दौसा विधानसभा सीट के लवाण में मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी सूने बैठे हैं। सुबह से कई बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया है। कई जगह सर्दी का असर भी दिखने को मिल रहा है।
कई बूथों पर देखने को मिल रहा सर्दी का असर
-देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना ने मतदान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अगर जीत जाता हूं तो सभी को काम के द्वारा संतुष्ट करने की कोशिश करूंगा।

कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना ने मतदान किया
-देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर 183,234 मतदान केंद्रों पर पर रमजानगंज और समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
-दौसा सांसद मुरारीलाल मीना ने बूथ संख्या 107 पर पत्नी व बेटी के साथ मतदान किया। सर्वसमाज के सहयोग से दौसा विधानसभा जीतने का दावा भी किया।

उपचुनावों में मिली हार-जीत नेताओं के कद में अहम भूमिका अदा कर सकती है। उपचुनाव में मतदान को लेकर देर रात तक भाजपा-कांग्रेस, आरएलपी और बीपी के दिग्गज रणनीति बनाने में व्यस्त रहे। इससे पहले मंगलवार को चुनाव लड़ रहे दलों के प्रत्याशी सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुए नजर आए। उपचुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे।

5 पर त्रिकोणीय, 2 पर सीधा मुकाबला

विधानसभा उपचुनाव में पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। झुंझुनूं, देवली-उनियारा, सलूम्बर, खींवसर और चौरासी में त्रिकोणीय मुकाबले ने चुनाव रोचक बना दिया है, जबकि रामगढ़ और दौसा में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। झुंझनूं में निर्दलीय और देवली- उनियारा में कांग्रेस के बागी ने मुकाबले को रोचक बनाया हुआ है। खींवसर में आरएलपी और चौरासी, सलूम्बर में भाजपा-कांग्रेस का बीएपी से मुकाबला है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Bypoll 2024: भाजपा-कांग्रेस के इन 6 स्टार प्रचारकों ने नहीं किया प्रचार, जानें कौन-कौन?

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll 2024 Live: राजस्थान की 7 सीटों पर वोटिंग जारी, इस बूथ पर डला मात्र एक वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.