
Jabalpur.Other political parties including BJP and Congress have started becoming active regarding the three-tier panchayat elections.
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की पंचायतीराज और नगर निकाय संस्थाओं में 30 नवंबर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए विभिन्न पदों के उपचुनाव की घोषणा कर दी है। सभी पदों के लिए मतदान 21 दिसंबर व मतगणना 23 दिसंबर को करवाई जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि 2 जिला परिषद सदस्य, 14 पंचायत समिति सदस्यों सहित 2 उप प्रधान व 11 नगर निकाय सदस्यों के लिए कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ चुनाव करवाया जाएगा।
निकाय सदस्य के लिए 6 दिसंबर से जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 7 दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं समय 10 दिसंबर सायं 3 बजे होगी। 11 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 13 दिसंबर अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी। उपप्रधान का चुनाव 24 दिसंबर को करवाया जाएगा।
Published on:
29 Nov 2021 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
