जयपुर

भाजपा ने सरकार गिराने की कोई साजिश नहीं की, सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए ऐसे बयान देते हैं-पूनियां

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यूटर्न लेने में माहिर हैं। कुर्सी जाने की आशंका की वजह से वे इस तरह के बयान देते हैं। मगर भाजपा ने पस बंद कमरे में ना ही खुले मैदान में सरकार गिराने की साजिश नहीं की है।

जयपुरOct 30, 2021 / 12:58 pm

Umesh Sharma

भाजपा ने सरकार गिराने की कोई साजिश नहीं की, सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए ऐसे बयान देते हैं-पूनियां

जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यूटर्न लेने में माहिर हैं। कुर्सी जाने की आशंका की वजह से वे इस तरह के बयान देते हैं। मगर भाजपा ने पस बंद कमरे में ना ही खुले मैदान में सरकार गिराने की साजिश नहीं की है। पूनियां ने भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें मुख्यमंत्री गहलोत सेकिसी तरीके का भय नहीं है। मगर आलाकमान का भय अशोक गहलोत की मानसिकता में है, इसलिए वह बयान देते हैं। सरकार गिरे तो हमारा काम रोकने का नहीं है।
जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ

उपचुनाव को लेकर पूनिया ने कहा कि भाजपा नेताओं ने खूब परिश्रम किया है और खूब दौरे किए हैं। वहां की जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ है। हमारे दोनों प्रत्याशी खेत सिंह मीणा और हिम्मत सिंह झाला की स्थिति कांग्रेस के मुकाबले मजबूत है। पूनियां ने आरोप लगाया कि उप चुनाव वाले क्षेत्र में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया है।
पूर्वी राजस्थान में हमारा केवल एक विधायक

पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर पूनियां ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में हमारा केवल एकमात्र विधायक, इसलिए हमारे लिए क्षेत्र अछूता है। बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन फिर भी अपेक्षाकृत पंचायत समितियों में अच्छा प्रदर्शन हुआ है। पंचायत समितियों में हमारी बढ़त रहेगी। पूनियां ने कहा कि छोटे चुनाव है तो भीतरघात जैसी शिकायतें भी आती हैं। मैं इस बात से इंकार नहीं करता कि इनका असर इन चुनावों में भी होता है।

Hindi News / Jaipur / भाजपा ने सरकार गिराने की कोई साजिश नहीं की, सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए ऐसे बयान देते हैं-पूनियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.