जयपुर

विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में लाखों रुपए की अवैध खराब जब्त

 
— प्रदेश की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावद में हो रहे हैं उपचुनाव

जयपुरOct 12, 2021 / 09:55 am

Arvind Singh Shaktawat

विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में लाखों रुपए की अवैध खराब जब्त

अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर।
उपचुनाव वाले क्षेत्रों में 9 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त की जयपुर। प्रदेश की 2 विधानसभाओं में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबधित विभागों ने करीब 9 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधान सभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर, धरियावद में 10 अक्टूबर तक 8 लाख 98 हजार 204 रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है। गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 6 लाख 20 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 1 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 1 लाख 50 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है।

दोनो जगह 30 अक्टूबर को है मतदान
धरियावद और वल्लभनगर में तीस अक्टूबर का मतदान होगा। दो नवम्बर को मतगणनना होगी। दोनो विधानसभा क्षेत्रों में पांच लाख 33 हजार 455 मतदाता मतदान कर सकेंगे। वल्लभनगर में दो लाख 53 हजार 832 मतदातता हैं, वहीं धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में लाखों रुपए की अवैध खराब जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.