24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवन में रामायण का अनुसरण करने से स्वतः ही रामराज्य की स्थापना होगी— चन्द्रशेखर

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती

less than 1 minute read
Google source verification
जीवन में रामायण का अनुसरण करने से स्वतः ही रामराज्य की स्थापना होगी— चन्द्रशेखर

जीवन में रामायण का अनुसरण करने से स्वतः ही रामराज्य की स्थापना होगी— चन्द्रशेखर

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। भाजपा एससी मोर्चा जयपुर शहर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने 101 बच्चियों को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री वितरित की। साथ ही अनुसूचित जाति के नवनिर्वाचित सरपंचों को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
चंद्रशेखर ने सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कुंभ स्नान के अवसर पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया, उससे श्रम का महत्व बढ़ा।

महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण महाकाव्य में जीवन जीने की समस्त विधाएं विद्यमान हैं। लोग रामायण का अनुसरण अपने जीवन में करेंगे तो भारत में स्वतः ही रामराज्य की स्थापना हो जाएगी। इससे पहले महपौर शील धाभाई, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह ने भी संबोधन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता मोहनलाल गुप्ता, उप महापौर पुनीत कर्णावट, जिला महामंत्री कुलवंत सिंह, शहर उपाध्यक्ष अजय पारीक, जयपुर शहर अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र लोदिय सहित अन्य पदाधिकारी—कार्यकर्ता शामिल हुए।