15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकायों- पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित

राज्य में नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा । इसके लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Apr 06, 2023

election_1.jpg

निकायों- पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित

राज्य में नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा । इसके लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 12 जिलों में निकायों के 14 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसी प्रकार जिला परिषद के 4 सदस्यों, पंचायत समिति के 24 सदस्यों, सरपंच के 48 पदों, उपसरपंच के 57 पदों एवं पंच के 471 पदों पर भी उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।

उपचुनाव के लिए नगरीय निकाय सदस्यों के लिए 21 अप्रेल को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल को सवेरे 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। इसी प्रकार 26 अप्रेल को सवेरे 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 28 अप्रेल को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 29 अप्रेल को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 7 मई को सवेरे 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा और 8 मई को सवेरे 9 बजे से मतगणना की जाएगी।

इसी प्रकार जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए 17 अप्रेल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रेल को सवेरे 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। इसी प्रकार 26 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से नामांकन की जांव हाेगी और 27 अप्रेल को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 27 अप्रेल को ही नाम वापसी के पश्चात् चुनाव चिह्नों का आवंटन तथा अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 मई को सवेरे 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा तथा 9 मई को सवेरे 9 बजे से मतगणना की जाएगी।

सरपंच एवं पंचों के उपचुनाव के लिए 17 अप्रेल को लोकसूचना जारी होगी और 30 अप्रेल को सवेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन पेश हाेंगे और 1 मई इनकी जांच की जाएगी। 1 मई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी तथा इसके बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 7 मई को सवेरे 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान और इसी दिन मतगणना की जाएगी।

इसी प्रकार उपसरपंच चुनाव के लिए 8 मई को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक के लिए नोटिस कर 10 बजे से बैठक प्रारंभ की जाएगी। इसी दिन प्रातः 11 बजे तक नामांकन पेश होंगे और 11.30 बजे से जांच की जाएगी। आवश्यक होने पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा तथा इसके पश्चात् मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी।