6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

JMC Heritage: 750 टन कचरा उठाया, 16 यूनिट लगाईं

—दूसरे दिन भी महापौर, आयुक्त के अलावा अन्य अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

less than 1 minute read
Google source verification
750 टन कचरा उठाया, 16 यूनिट लगाईं

750 टन कचरा उठाया, 16 यूनिट लगाईं

जयपुर। बीवीजी कम्पनी से अनुबंध खत्म करने के बाद हैरिटेज नगर निगम के अधिकारियों की टीम रविवार को भी फील्ड में रही। मुख्य बाजारों से लेकर गलियों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। दो दिन में निगम की ओर से 750 टन कचरा उठवाया जा चुका है। हालांकि, अगले दो—तीन दिन में व्यवस्थाएं और दुरुस्त हो जाएंगी। क्योंकि लोडर, हूपर से लेकर डम्पर और ट्रैक्टर—ट्रॉली निगम किराए पर ले रहा है।
आयुक्त अवधेश मीणा बताया कि सभी जोन उपायुक्तों को अपने क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जो कर्मचारी, अधिकारी सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों के अलावा उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। दो दिन में 750 टन कचरा उठाया जा चुका है। 16 यूनिट लगातार काम कर रही हैं।


पांच कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर अभियंता लगाए
निगम सीमा क्षेत्र के पांच कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर सहायक अभियंताओं को तैनात किया गया है। प्रियंका ताखर, देशबंधु शर्मा, प्रवीण नावरियां, गजेन्द्र सिंह, दिनेश, घनश्याम निगरानी कर रहे हैं।

नए अनुबंधों में सख्ती
सभी अधिकारी बेहतर काम कर रहे हैं। अभी एक हूपर छह से सात चक्कर दिन में लगा रहा है। जल्द ही निगम के पास और संसाधन होंगे। ऐसे में आने वाले दो—तीन दिन में व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। नए अनुबंधों में सख्ती की गई है। ताकि, बेवजह काम बंद न हो।
—मुनेश गुर्जर, महापौर

खास—खास
—365 दिन आएगा हूपर नए अनुबंध के मुताबिक
—शहरवासियों के लिए फीडबैक रजिस्टर भी हूपर में रखना होगा
—सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक रिहायशी क्षेत्र में उठेगा कचरा
—सुबह नौ से 11 और शाम छह से रात 10 बजे तक व्यवसायिक क्षेत्रों में उठेगा कचरा