अभी जयपुर में रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाने की शुरूआत की है। आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा। आगामी दिनों में जरूरत के अनुसार वैन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में बाजार में 60 से 70 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर प्याज उपलब्ध हो रहे हैं। एनसीसीएफ के माध्यम से महज 35 रुपये किलो की दर पर प्याज उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक ए. संदीप ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर ये वैन उपलब्ध रहेंगी। एक व्यक्ति अधिकतम 3 किलो प्याज की सस्ती दर पर खरीद कर सकेगा। आगामी दिनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर एवं करौली में भी रियायती दरों पर प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा।
महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राज्य में उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाए जाएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बुधवार को इस व्यवस्था का शुभारम्भ किया। उन्होंने नेहरू सहकार भवन से 10 वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जयपुर में इन स्थानों पर मिल रही सस्ती दरों पर प्याज
1.नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल
2.उद्योग भवन
3. श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
4.शिप्रा पथ, परमहंस मार्ग, मानसरोवर
5.मध्यम मार्ग, सिटी पार्क के पास, मानसरोवर
6.सांगानेर (पुलिस थाने के पास मालपुरा गेट)
7.जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास)
8.सीकर रोड़, वीकेआई (खेतान हॉस्पिटल, एक नम्बर बस स्टैण्ड)
9.वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल)
10.झोटवाड़ा (शालीमार सर्किल, नेताजी की चकी के पास)