जयपुर

Patanjali Foods: अगले महीने आ सकता है FPO

Patanjali Foods: स्टॉक एक्सचेंज की कार्रवाई का असर नहीं, पतंजलि के एफपीओ की प्रक्रिया अप्रेल से होगी शुरू

जयपुरMar 18, 2023 / 03:49 pm

pushpendra shekhawat

Patanjali Foods: अगले महीने आ सकता है FPO

जयपुर। पतंजलि फूड्स ने गुरुवार स्टॉक एक्सचेंजों की कार्रवाई पर कहा है कि ये शेयर अप्रैल 2023 तक लॉक इन हैं तो एक्सचेंजों की कार्रवाई का कोई खास असर नहीं दिखेगा। न्यूनतम शेयरहोल्डिंग के नियमों का पालन अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी का यह भी कहना है कि इससे पतंजलि फूड्स के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) पर भी कोई असर नहीं होगा।
गौरतलब है कि अप्रेल में ऑफरिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस एफपीओ के जरिए पब्लिक शेयरहोल्डिंग को घटाकर 25 प्रतिशत करने का प्लान बना रही है। रामदेव ने शेयरधारकों और निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड के ऑपरेशन, ग्रोथ और फाइनेंशियल परफॉरमेंस पर इसका कोई असर नहीं होगा। कंपनी बहुत ही बेहतरीन तरीके से पतंजलि फूड्स के ऑपरेशन को चला रही है। साथ ही कारोबार के विस्तार को लेकर मुनाफा, डिस्ट्रीब्यूशन और परफॉरमेंस का पूरा ख्याल रख रही है।
वित्तीय स्थिति मजबूत
गौरतलब है कि स्टॉक एक्सचेंजों ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने के चलते कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी को फ्रीज किया है। इस पर इस एफएमसीजी फर्म ने कहा कि उसके प्रवर्तकों के खिलाफ कार्रवाई का उसकी वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बीएसई को फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसके प्रवर्तक न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता प्राप्त करने के अनिवार्य अनुपालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

Hindi News / Jaipur / Patanjali Foods: अगले महीने आ सकता है FPO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.