जयपुर

बरगद से जुड़ा बुराड़ी में 11 सामूहिक मौतों का रहस्य, आपके होश उड़ा देगा नया खुलासा

बुराड़ी में मूल रूप से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में नया खुलासा आपके होश उड़ा देगा।

जयपुरJul 04, 2018 / 09:45 am

Santosh Trivedi

बरगद से जुड़ा बुराड़ी में 11 सामूहिक मौतों का रहस्य, मृतक ‘ललित’ के शरीर में आती थी पिता की आत्मा

जयपुर। बुराड़ी के संत नगर स्थित एक घर में मूल रूप से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के सावा के रहने वाले एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 

घटना से हर काेर्इ हैरान है। मामले काे लेकर साेशल मीडिया में भी तरह-तरह की बातें वायरल हाे रही है। इसी बची एक हैरान करने वाली बात सामने आई है।

 
मरने वालों में शामिल ललित परिजनों से कहता था कि उसके शरीर में पिता की आत्मा आती है। इसके बाद ललित ने सबको विश्वास में लिया। ललित ने सबको इस तरह की क्रिया करने के लिए राजी भी कर लिया।
 

‘भगवान किसी को मरने नहीं देंगे’
ललित के बताए अनुसार ही शनिवार देर रात घर के सभी सदस्यों ने पहले पूजा अनुष्ठान किया फिर हवन किया था। इसके बाद वट पूजा के लिए बरगद की जटा की तरह दस लोग छत पर लगे लोहे की ग्रिल से चुन्नी व साडिय़ों के जरिए लटक गए थे। सभी से कहा गया था कि वट पूजा से भगवान के दर्शन होते हैं। बरगद की जटा की तरह लटक कर पूजा करने से किसी की जान नहीं जाएगी। भगवान किसी को मरने नहीं देंगे।
 

रजिस्टर में लिखा ‘मोक्ष पाना है तो जीवन त्यागो’
क्राइम ब्रांच को मृतकों के घर से मिले कुछ रजिस्टर से इस तरह की जानकारी मिली है। पुलिस को रजिस्टर में अलौकिक शक्तियां, मोक्ष के लिए मौत ही एक द्वार व आत्मा का अध्यात्म से रिश्ता जैसी अजीबोगरीब बातें लिखी मिलीं हैं। रजिस्टर में लिखा हुआ है कि मोक्ष प्राप्त करना है तो जीवन को त्यागना होगा…।
 

सेना में थे ललित के पिता
पुलिस का कहना है कि दस साल पहले ललित के पिता भोपाल दास भाटिया की मृत्यु हो गई थी। वह सेना में थे। घोड़े से गिर जाने से उनके पैर की हड्डी टूट गई थी, जिससे सेवानिवृत्ति से पूर्व उन्होंने वीआरएस ले लिया था। ललित का परिवार वैसे तो कई पीढिय़ों से काफ ी धार्मिक प्रवृत्ति के रहे हैं। पिता की मृत्यु के बाद उनका सबसे छोटा बेटा ललित कई महीने तक मौन व्रत पर था।
 

पूजा करने के दौरान ‘पिता’ बन जाता था ललित
मौन व्रत तोडऩे के बाद उन्होंने दावा किया था कि उनके शरीर में पिता की आत्मा आती है। वह कभी पूजा करने के दौरान पिता बन जाते थे और उनके अनुसार घर के सभी सदस्यों से बात करने लगते थे। घर के सभी सदस्यों को भी यह विश्वास हो गया था कि ललित के शरीर में पिता की आत्मा आती है। इसलिए सभी उनकी बातों को मानने लगे थे।
 

पांच साल से लिखा जा रहा था रजिस्टर
पुलिस को जानकारी मिली है कि ललित 2013 यानी पिछले छह सालों से प्रतिदिन घर में रजिस्टर में सभी सदस्यों के दिनचर्या के बारे में लिख देता था कि किस सदस्य को पूरे दिन से रात तक क्या-क्या करना है। किसे कब जागना है। जागने के बाद किसे क्या करना है। किस तरह के कपड़े पहनने हैं। क्या खाना है। कौन-कौन खाना बनाएंगे। कौन जोत जलाएंगे।
 

नसीहत न मानने पर सजा की धमकी
पता चला है कि अगर कोई सदस्य कभी उनके निर्देश का पालन नहीं करता था तो वह पिता की आत्मा आने की ढोंग कर उन्हें नसीहत देते थे और सजा देने की धमकी देते थे। किसे किस दिन कहां सोना है ये बातें भी वही बताते थे। ऐसे में माना जा रहा है कि घर के सभी सदस्य ललित की बातों को मानते थे और उसके बताए रास्ते पर ही चलते थे। पुलिस ने जांच के लिए दर्जनों पुराने रजिस्टर भी जब्त कर लिए हैं।
 

मौत के लिए दिन था गुरुवार या फिर रविवार
रजिस्टर में लिखा है कि कोई घर में आ जाए तो अगले पूजा का दिन गुरुवार या रविवार को चुनिए। सभी की सोच एक जैसी होनी चाहिए। ऐसा करने से ही तुम्हारे आगे के काम दृढ़ता से शुरू होंगे। आगे लिखा है कि हाथों की पट्टियां बच जाए तो उसे आंखों पर डबल कर लेना, मुंह की पट्टी को भी रुमाल से डबल कर लेना। जितनी दृढृता व श्रद्धा दिखाओगे उतना ही उचित फ ल मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / बरगद से जुड़ा बुराड़ी में 11 सामूहिक मौतों का रहस्य, आपके होश उड़ा देगा नया खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.