दो सौ रुपए की गड्डी एसीबी की दूसरी टीम को प्रेमसुख के घर मिली
शिकायत का सत्यापन होने के बाद निरीक्षक रघुवीर शरण की टीम कार्रवाई के इंतजार में थी। राजकीय अवकाश अधिक होने के कारण आरोपी अधिकारी परिवादी को टालते रहे। इस बीच टोंक के एक ठेकेदार ने 18 जनवरी को दूसरी शिकायत दी। उससे भी उन्हीं आरोपी अधिकारियों ने रिश्वत मांगी। इसका सत्यापन होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप ने 19 जनवरी को कार्रवाई की, जिसमें आईएएस प्रेमसुख व राकेश देव 35 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़े गए। एसीबी की टीम ने प्रेमसुख के घर की तलाशी ली तो उसके यहां दो सौ के नोटों की गड्डी मिल गई, जिसकी फोटो एसीबी की पहली टीम ने 9 जनवरी को खींची थी। उस पर नोएडा के बैंक की स्लिप भी लगी मिली।
….
19 जनवरी को ट्रैप के बाद निरीक्षक रघुवीर शरण ने रिपोर्ट दी। इस पर मुख्यालय ने प्रेमसुख, राकेश देव के खिलाफ रिश्वत की मांग करने का मामला दर्ज किया है। साथ ही एक अन्य कर्मचारी विजेंद्र सिंह की भूमिका की पड़ताल की आवश्यकता बताई है। इसकी जांच निरीक्षक छोटीलाल मीना को दी गई है। आईएएस प्रेमसुख व राकेश वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में हैं।