जयपुर-आगरा रोड़ पर घाट की गूणी के पास चूलगिरी की पहाड़ी पर स्थित है चूलगिरी जैन मन्दिर। ये मन्दिर दिगम्बर जैन श्रद्धालुओं का तीर्थ स्थल है। मन्दिर तक पहुंचने के लिए लगभग 1000 सीढियां चढऩी पड़ी हैं। इसके अलावा मंदिर पर गाडिय़ों से जाने के लिए घाटियों का घुमावदार रास्ता भी है। इस मंदिर का निर्माण 1953 में देशभूषण जी महाराज की प्रेरणा से करावाया गया। मन्दिर में चरण चौबीसी, चौबीसी तथा तीन बड़ी प्रतिमाएं हैं और एक विशालकाय 21 फुट की भगवान महावीर की प्रतिमा भी स्थित है। मन्दिर में बहुमूल्य रत्नों की प्रतिमा है। हर साल मई में यहां बड़ा उत्सव मनाया जाता है। मन्दिर में दिगम्बर जैन श्रद्धालुओं के सशुल्क रूकने व भोजनालय की व्यवस्था है। बारिश के दिनों में यहां का जंगल हरा-भरा हो जाता है। चारों ओर ऊंची-ऊंची हरी-भरी पहाडिय़ों का दृश्य काफी मनोरम लगता है। पहाड़ी की चोटी पर बना है राजस्थान का ये तीर्थ स्थल, चढऩी पड़ती हैं1000 सीढियां