आज की आमसभा को कई किसान नेताओं व आंदोलन का समर्थन करने वाले आगंतुकों ने सम्बोधित किया। सभी ने किसान एकता को बल देकर इस ऐतिहासिक आंदोलन को और तेज करने की बात कही। साथ ही आंदोलन के अनुशासन को लगातार बनाए रखने की अपील की। भवन निर्माण मजदूर यूनियन के राजस्थान और हरियाणा कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में आंदोलन में शामिल हुए। विधायक चेतन डूडी और गोविन्द राम मेघवाल भी अपने सैंकड़ों किसानों के साथ आंदोलन में शामिल हुए। गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों के किसान ट्रैक्टर मार्च करते हुए शाहजहाँपुर.खेङ़ा बॉर्डर पहुंचेंगे। महाराष्ट्र के किसानों का भी एक जत्था आज आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचा।