जयपुर

Budhwar Ke Upay: नारद पुराण में वर्णित हैं गणेशजी के 12 नाम, जानिए क्या है इनका महत्व

बुधवार (Budhwar) का संबंध नवग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह से माना जाता है. बुध देव गणेशजी की पूजा से प्रसन्न होते हैं इसलिए बुधवार का दिन भगवान गणेश (Bhawan Ganesh) को समर्पित है। इस दिन यदि कुछ शास्त्रीय उपाय (Mantra) किए जाएं तो गणेशजी की कृपा पाई जा सकती है।

जयपुरOct 07, 2020 / 08:17 am

deepak deewan

BUDHWAR KE TOTKE WEDNESDAY SPECIAL BHAGWAN GANESH MANTRA

जयपुर. बुधवार (Budhwar) का संबंध नवग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह से माना जाता है. बुध देव गणेशजी की पूजा से प्रसन्न होते हैं इसलिए बुधवार का दिन भगवान गणेश (Bhawan Ganesh) को समर्पित है। इस दिन यदि कुछ शास्त्रीय उपाय (Mantra) किए जाएं तो गणेशजी की कृपा पाई जा सकती है।
ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि गणेशजी (Ganesh Ji) को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिविधान से पूजा की जानी चाहिए। इस दिन गणेशजी के सरल मंत्र’ओम गं गणपतये नमः’ के जाप से बहुत अच्छा फल मिलता है। व्यापार में तरक्की होती है। बुधवार को गणेश मंदिर जाकर दर्शन करें। श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। गाय को हरी घास खिलाएं।
बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार श्रीगणेश को सिंदूर चढ़ाने से सभी समस्याओं का जल्द समाधान होता है। इसके अलावा मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के के लिए गणेश रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
नारद पुराण में वर्णित गणेशजी के 12 नामों का 108 बार जाप करने से भी सभी परेशानियों—विघ्नों का नाश हो जाता है। नारद पुराण के मुताबिक गणेशजी के 12 नाम ये हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन।

Hindi News / Jaipur / Budhwar Ke Upay: नारद पुराण में वर्णित हैं गणेशजी के 12 नाम, जानिए क्या है इनका महत्व

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.